अभिनेत्री शेफाली शाह को आज किसी परिचय की जरुरत नहीं है। उन्होंने इंडस्ट्री में अब तक कई जबरदस्त किरदार निभाए हैं। इस बारे में अभिनेत्री कहती हैं उनके पास अच्छा खासा उनके पास मजबूत रिज़्यूमे है। इसी बीच शेफाली शाह ने अपने परिवार वालों को लेकर कहा है कि वो उनमें और उनके पति में भेदभाव करते हैं।

दरअसल शेफाली शाह ने हाल ही में पिंकविला से बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने अपने घर में और इंडस्ट्री में स्त्री-पुरुष के बीच हो रहे भेदभाव को बताया है। इस बारे में शेफाली ने कहा कि ‘घर पर जो मुझसे पूछा जाता है, मेरे पति से नहीं पूछा जाता’।

इंटरव्यू में जब शेफाली से पूछा गया कि ‘क्या उन्होंने कभी अपने परिवार और दोस्तों से कभी सेक्सिज़्म फेस किया है’। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा ‘जैसे जब मेरे पति विपुल शूट पर जाते हैं, तो उनसे कोई कुछ भी नहीं पूछता है। किसी को फर्क नहीं पड़ता है वो कहा जा रहे हैं लेकिन जब मैं बहार जाती हूं तो मुझसे सवाल पूछे जाने लगते हैं ‘तुम्हें आज फिर से जाना है?’ कभी-कभी तो मुझे विश्वास करने में मुश्किल हो जाती है कि क्या सच में मुझसे ये सवाल पूछा गया है’।

वहीं शेफाली ने बताया कि उन्हें ये सारी बातें परेशान नहीं करती हैं। उनके हिसाब से उनके सास-ससुर अलग जेनरेशन के हैं और इसी वजह से वो ये सब बोलते हैं। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या एक अभिनेता को एक तरह के किरदार प्ले करते रहने पर वैसा ही बन हो जाना चाहिए। जिसपर उन्होंने कहा ‘या तो आप 18-22 की उम्र के बीच हैं, तो आप एक अभिनेत्री हैं। उसके बाद इंडस्ट्री को नहीं पता कि औरतों के साथ क्या करना है? हां, अब मैं सावधान हूं कि मुझे अपने उम्र के किरदार करने चाहिए’।

इस दौरान एक और वाकया याद करते हुए अभिनेत्री ने कहा ‘एक बार विपुल बर्तन धो रहे थे और मेरी सास उनके पास खड़ी थीं। फिर अचानक उन्हें देखते हुए उन्होंने कहा ‘इतना बड़ा डायरेक्टर बर्तन घिस रहा है? इस बात पर मुझे बहुत हंसी आई और मैं ये सोचने लगी कि अभिनेत्री बर्तन घिस रही है, ऐसा कभी बोला जाएगा? वो बेशक डायरेक्टर है लेकिन इस बात का घर संभालने से क्या संबंध? वो भी उतने ही होम मेकर हैं, जितनी मैं हूं’।

शेफाली शाह के काम की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का टीजर रिलीज हुआ है। ये फिल्म जसमीत रीन के डायरेक्शन में बन रही है और इसमें उनके साथ आलिया भट्ट और विजय वर्मा नजर आने वाले हैं।