‘स्टाइल’ एक्टर साहिल खान और जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ पिछले कई सालों से अफेयर की खबरों को लेकर बिग टॉउन में चर्चा में रह चुके हैं, हालांकि अब सीडीआर मामले में जैकी श्रॉफ की पत्नी का नाम सामने आया है। आयशा पर आरोप है कि फिल्म ‘स्टाइल’ के एक्टर साहिल खान की गैरकानूनी तरीके से कॉल डिटेल निकलवाई हैं और वकील रिजवान सिद्दकी को सौंपी। वकील ने साहिल खान को कॉल डिटेल मिलते ही ब्लैकमेल करने की कोशिश की है। इस पूरे मामले पर साहिल खान का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में साहिल आयशा श्रॉफ के लिए भड़ास निकालते हुए नजर आ रहे हैं।

साहिल खान ने वीडियो को यू-ट्यूब पर शेयर किया है। वीडियो में साहिल कहते हुए नजर आ रहे हैं, ”आयशा ने जो किया वह बहुत बड़ा अपराध है। लोग मुझे फोन कर रहे हैं, इस बात को चार साल गुजर गए हैं, मैं इन सब बातों से आगे बढ़ गया हूं। मैंने उन्हें माफ कर दिया है। मैं नहीं जानता कि इसके पीछे उनका मकसद क्या है। यह सब कर्मा है, शायद कर्मा ने कुछ और ही प्लान किया है। कर्मों का फल सबको मिलता है।”

hema malini, hema malini love to see daughter performance, isha deol to perform like mother hema, hema enjoying isha deol performance, isha deol dance performance in mumbai, entertainment news, bollywood news, television news

साल 2009 में दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता था। साहिल आयशा से 17 साल छोटे हैं। साहिल और आयशा बिजनेस पार्टनर भी रह चुके हैं, लेकिन कुछ समय के बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था। हालांकि साल 2014 में आयशा ने साहिल के खिलाफ केस दर्ज कराया था और धोखेबाजी के साथ ही 8 करोड़ रुपए बकाया का इल्जाम लगाया था। इतना ही नहीं जैकी श्रॉफ ने भी साहिल खान और परिवार की इमेज खराब करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था। हालांकि साल 2015 में कोर्ट ने साहिल को श्रॉफ परिवार से माफी मांगने का आदेश दिया था जिसके बाद आयशा ने अपना केस वापस ले लिया था। साहिल ने साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्टाइल’ से फिल्म जगत में कदम रखा था।