Student Of The Year 2 Movie Trailer: टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ का आज ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। बता दे, यह फिल्म साल 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ का सीक्वल पार्ट है। करण जौहर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट पुनीत मल्होत्रा ने किया था। वहीं इसके बाद अब फिल्म का पार्ट 2 आ रहा है।
पहली फिल्म से आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन ने डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद ये तीनों यंग सितारे हिट हो गए थे। वहीं अब स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 से अनन्या पांडे और तारा सुतारिया बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। बताते चलें, अनन्या पांडे चंकी पांडे की बेटी हैं। अपनी बेटी के डेब्यू को लेकर चंकी पांडे बेहद एक्साइटेड हैं। फिल्म के अब तक कई सारे पोस्टर्स सामने आ चुके हैं, जिसमें तारा, अनन्या और टाइगर कभी स्कूल ड्रेस तो कभी कैजुअल अवतार में दिखाई दे रहे हैं। यहां देखें फिल्म Student Of The Year 2 का ट्रेलर-
साल 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर में भी लव ट्राइंगल और जवानी के जोश में जीत का जज्बा दिखाया गया। वहीं इस बार भी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 में कुछ इसी तरह की कहानी को नए ढंग और नए चेहरों के साथ पेश किया जा रहा है।
फिल्म के ट्रेलर में बेहतरीन सिनेमेटोग्राफी है। फिल्म के सीन्स खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट किए गए हैं जिससे की स्क्रीन काफी कलरफुल दिख रही है। बता दें, करण जौहर संग इस फिल्म को हीरो जौहर और अपूर्वा मेहता भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज प्रेजेंट कर रहा है।
