Student of the year 2 Box Office Collection Prediction Day 1: टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे की फिल्म Student of the year 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म एक्शन, रोमांस और ड्रामा से भरपूर है। कॉलेज स्टूडेंट्स की लाइफ से प्रेरित फिल्म को लेकर युवा खासा उत्साहित हैं। यही कारण है कि युथ फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर सुबह से लंबी लाइन लगाए हुए हैं। फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट से ऐसा अंदाजा लगाया है कि फिल्म ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई कर सकती है। ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर के मुताबिक, फिल्म को हॉलीवुड रिलीज अवेंजर्स एंडगेम से कोई भी टक्कर नहीं मिलेगी, क्योंकि दो सप्ताह के बाद कोई बॉलीवुड की फिल्म रिलीज हुई है। रिलीज के दो सप्ताह के बाद हॉलीवुड फिल्म की कमाई भारत में धीमी भी पड़ती जा रही है। गिरिश ने कहा, ”अवेंजर्स ने पहले ही 300 करोड़ की कमाई कर ली है। ऐसे में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 को दर्शक देखने के लिए पहुंचेंगे। फिल्म को लेकर मेरा अनुमान है कि पहले दिन करीब 12-13 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। यदि फिल्म 10 करोड़ का भी कारोबार करने में सफल होती है, तो यह एक अच्छी शुरूआत होगी।”
Student of the year 2 Movie Review, Box Office Collection LIVE Updates:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 ओपनिंग डे पर 11-12 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। वहीं कुछ लोगों का अनुमान है कि फिल्म 21 करोड़ रुपए कमा लेगी। पहले वीकेंड में फिल्म 68 करोड़ रुपए कमा सकती है। पहले वीक में फिल्म 106 करोड़ और दूसरे वीक में 32 करोड़ रुपए कमा सकती है। फिल्म का इस हिसाब से कुल कलेक्शन 150 करोड़ रुपए के करीब हो सकता है। फिल्म ब्लॉकस्टार साबित हो सकती है।
जहां एक ओर स्टूडेंट ऑफ द ईयर की जमकर तारीफ हो रही है, तो वहीं फिल्म से कुछ लोग नाखुश भी हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि फिल्म में कोई ऊर्जा और जोश नहीं है।
SOTY 2 के पक्ष की बातों के बारे में बात करते हुए गिरिश जौहर ने कहा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की सफलता के बाद SOTY 2 को लेकर भी लोगों के बीच काफी चर्चा है। मुझे लगता है कि युवा फिल्म को देखने के लिए बेशक सिनेमाघर जाएगा। फिल्म का ट्रेलर भी काफी ऊर्जा, जोश और रोमांस से भरपूर है। वीकडेज में हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स एंडगेम को कम दर्शक मिल रहे हैं, ऐसे में इसका फायदा SOTY 2 उठा सकती है।
Student Of The Year 2 को लेकर ट्रेड पंडितों का अनुमान है कि फिल्म पहले दिन 13 करोड़ की कमाई कर सकती है। हालांकि उनका ऐसा भी मानना है कि सोशल मीडिया पर मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है और फिल्म 15 करोड़ की कमाई कर सकती है।
साल 2012 में रिलीज हुई स्टूडेंट ऑफ द ईयर ने ओपनिंग डे पर 7 करोड़ 48 लाख रुपए का बिजनेस किया था। आलिया, सिद्धार्थ और वरुण की डेब्यू फिल्म ने कुल 70 करोड़ रुपए की कमाई की थी। तीनों स्टार्स की परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब सराहा था।