Student Of The Year 2:तारा सुतारिया फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ 2 से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। तारा सुतारिया टैलेंट से भरपूर शख्सियत हैं। तारा बेहतरीन डांस भी जानती हैं। बेले डांस और एक्टिंग के अलावा तारा सुतारिया सिंगिंग भी करती हैं। बेहद सुरीली एक्ट्रेस तारा सुतारिया का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में तारा लता मंगेशकर का गाया एवरग्रीन सॉन्ग ‘लगजा गले’ गा रही हैं। तारा वीडियो में बहुत ही मूड के साथ एक्सप्रेशन देते हुए ये गाना गा रही हैं।
दरअसल, ये वीडियो फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 के ट्रेलर लॉन्च के वक्त का है। शुक्रवार 12 अप्रैल को ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। इस दौरान ही तारा ने सभी के सामने अपना सिंगिंस टैलेंट शो किया। इस दौरान टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे भी स्टेज पर तारा के साथ थे। देखें वीडियो:-
इस वीडियो को देख कर सोशल मीडिया पर सब लोग तारा के टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं। तारा का ये सिंगिंग वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसी के साथ ही तारा अपने फैन्स की संख्या बढ़ाने में सफल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को काफी अटेंशन मिलने लगी है।
बता दें, फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 साल 2012 में आई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ का सीक्वल पार्ट है। करण जौहर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट पुनीत मल्होत्रा ने किया था। इस बार नई कास्ट के साथ इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है। करण जौहर संग इस फिल्म को हीरो जौहर और अपूर्वा मेहता ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज प्रेजेंट कर रहा है। फिल्म में तारा के अलावा मेन फीमेल लीड में अनन्या पांडे भी हैं। अनन्या पांडे एक्टर चंकी पांडे की बेटी हैं।