Student Of The Year 2 Box Office Collection Day 5: टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और अनन्या पांडे की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है। फिल्म ओपनिंग डे से ही धमाकेदार कमाई करने में सफल हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने मंगलवार को 4-5 करोड़ रुपए की कमाई की है। हालांकि वीकेंड की तुलना में फिल्म की कमाई में वीक डेज में गिरावट हुई है। हालांकि वीक डेज में कमाई में कमी होने के बाद भी ट्रेड पंडितों ने इसे शानदार बताया है। फिल्म को बड़े मल्टीप्लेक्स में लोग देखने के लिए कम पहुंच रहे हैं, जबकि सिंगल स्क्रीन्स पर फिल्म को अच्छी संख्या में दर्शक मिल रहे हैं। सोमवार को टाइगर की फिल्म ने 5 करोड़ 52 लाख रुपए, रविवार को फिल्म ने 12 करोड़ 75 लाख रुपए, शनिवार को 14 करोड़ 2 लाख और शुक्रवार को फिल्म ने 12 करोड़ 6 लाख रुपए की कमाई की थी। मंगलवार तक फिल्म का कुल कलेक्शन 49 करोड़ के आसपास हो गया है।
Student Of The Year 2 Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस Tiger की फिल्म का धमाल, जानिए अबतक की कमाई
Student Of The Year 2 Box Office Collection Day 5: टाइगर श्रॉफ की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को देखने के लिए परिवार समेत सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मनोरंजन समाचार (Entertainment News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 15-05-2019 at 10:15 IST
सोशल मीडिया पर लोग अनन्या पांडे को उनकी डेब्यू फिल्म के लिए बधाई दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म ने आज की कमाई कर 50 करोड़ की कमाई कर ली है, जल्द ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी।
जहां कुछ लोगों को स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 पसंद आ रही है तो वहीं कुछ लोगों ने फिल्म को लेकर निगेटिव कमेंट्स किये हैं। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि करण जौहर की आने वाली फिल्म तख्त भी फ्लॉप हो जाएगी। इसके पहले भी करण की फिल्म कलंक को लोगों ने नकार दिया था।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर भारत के अलावा विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी धीमी रफ्तार से कमाई कर रही है। फिल्म ने विदेश में अबतक करीब 5-6 करोड़ रुपए की ही कमाई की है।
फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि फिल्म ने पांचवें दिन 49 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म को लेकर ऐसा लगता है कि 100 करोड़ की कमाई करने में सफल नहीं होगी। फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।
ट्रेड पंडितों का कहना है कि करण जौहर की फिल्म पांच दिनों के बाद भी 50 करोड़ रुपए की कमाई नहीं कर पाई है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई में दूसरे वीक में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपए के करीब बताया जाता है।
फिल्म में टाइगर श्रॉफ की जमकर तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि टाइगर एक दयालु और जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं। आने वाले वक्त के वे सुपरस्टार हैं। लेकिन अब उन्हें कुछ नया करने की जरूरत है क्योंकि उनका डांस और एक्शन सीक्वेंस देखकर लोग बोर हो गए हैं। हालांकि फिल्म में गलती डायरेक्टर की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की बुधवार की कमाई मिलाकर फिल्म 50 करोड़ की कमाई कर लेगी। माना जा रहा है कि फिल्म बुधवार को 3-4 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
Student of the Year 2 को देखकर लोग अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि फिल्म को बीती रात देखा। मैं इतना कह सकता हूं कि फिल्म शानदार है और सभी ने अच्छा काम किया है। सबसे ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस अनन्या पांडे ने दी है।