Street Dancer 3D Box Office Collection Day 1 Updates: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की मच अवेटेड फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी (Street Dancer 3D) कल यानी 24 जनवरी को रिलीज हुई है। इस फिल्म को क्रिटिक और दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।’स्ट्रीट डांसर 3डी’ 95 करोड़ में बनी है। ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ को मुंबई में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ ने पहले दिन 11 करोड़ कमाए हैं। इस फिल्म को भारत में 3700 स्क्रीनों पर और विदेशों में 710 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
फिल्म के गाने पहले से ही फैंस के बीच पॉपुलर हो चुके हैं इन सबके बीच फिल्म का एक्स फेक्टर हैं नोरा फतेही, उनके ठुमके उनका डांस फिल्म में लाजवाब है और उन्होंने फिल्म में ग्लैमर का तड़का बराबर से जबरदस्त लगाया है। वहीं फिल्म की कहानी बॉलीवुड की पुरानी कुछ फिल्मों का कांबिनेशन नजर आती है। फिल्म में वरुण धवन सहज नामक लड़के का किरदार निभा रहे हैं जो कि लंदन में अपने परिवार के साथ रहता है लेकिन वरुण के डासंर भाई के बड़ा डांस कंपटीशन चोट की वजह से हार जाने के चलते सहज का दिल टूट जाता है।
इसके बाद सहज भारत जाकर खूब पैसा इकठ्ठा करता है और लौटकर लंदन में बड़ा डांस स्टूडियो खोलता है। सहज अपने भाई इंदर की टीम यानी स्ट्रीट डांसर्स एक बार फिर खड़ी करता है इसके बाद लंदन की गलियों में उसका कॉम्पिटीशन पाकिस्तानी डांसर्स की टीम से होता है, जिसको लीड इनायत यानी श्रद्धा कपूर कर रही होती हैं।
वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें स्ट्रीट डांसर 3डी की स्टार कास्ट टिक-टॉक स्टार बाबा जैकसन यानी युवराज सिंह के साथ डांस करती नजर आ रही है। वरुण ने इस वीडियो के कैप्शन में बाबा को रियल स्ट्रीट डांसर बताया है।
ये फिल्म युवाओं और मुख्य रूप से डांस पर आधारित है ऐस में उम्मीद जताई जा रही है कि वीकेंड पर इस फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखा जा सकता है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि रविवार को 26 जनवरी है।
'स्ट्रीट डांसर 3डी' 95 करोड़ में बनी है। 'स्ट्रीट डांसर 3डी' को मुंबई में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला की रिपोर्ट के मुताबिक 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने पहले दिन 11 करोड़ कमाए हैं।
वरुण धवन लंदन में अपने परिवार के साथ रहता है उनका एक भाई है इंदर जो बेहतरीन डांसर है लेकिन वो एक बड़ा डांस कंपटीशन चोट की वजह से हार जाता है और इस बात से सहज का दिल टूट जाता है, इसके बाद सहज भारत जाकर खूब पैसा इकठ्ठा करता है और लौटकर लंदन में बड़ा डांस स्टूडियो खोलता है।
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक इस फिल्म को पहले 670 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था लेकिन बाद में इसे 710 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया।
वरुण श्रद्धा का पेयर पसंद किया जा रहा है,डांस को लेकर भी खूब तारीफें हो रही हैं। लेकिन रेमो डिसूजा के डायरेक्शन को लेकर कहा जा रहा है कि डायरेक्शन बहुत खराब है।
24 जनवरी को रिलीज हुई वरुण धवन की फिल्म स्ट्रीट डांसर देश भर में 3100 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। वहीं कंगना रनौत की पंगा 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। माना जा रहा है कि स्ट्रीट डांसर नंबर ले जाएगी।
इन सबके बीच फिल्म का एक्स फेक्टर हैं नोरा फतेही, उनके ठुमके उनका डांस फिल्म में लाजवाब है और उन्होंने फिल्म में ग्लैमर का तड़का बराबर से जबरदस्त लगाया है। इसके अलावा प्रभू देवा का कल्ट सॉन्ग मुकाबला भी बड़े पर्दे पर देखने में शानदार लगता है।