‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ के गाने ‘गरमी’ को लेकर सुर्खियों में बनी नोरा फतेही अपने एक और वीडियो को लेकर लोगों का ध्यान खींच रही हैं। नोरा इस वीडियो में स्ट्रीट डांसर के डायरेक्ट और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साथ छीना झपटी कर रही हैं। दरअसल फिल्म फेयर अवॉर्ड ट्रॉफी लिए नोरा थैंक्यू स्पीच तैयार करती नजर आ रही हैं। ‘बाटला हाउस’ और ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए खुद को डिजर्विंग बताते हुए कहती हैं, इस पल का मैंने अपनी पूरी जिंदगी इंतजार किया। मैं शानदार परफॉर्मेंस की लिए इस अवार्ड को डिजर्व करती हूं। मैं अपने परिवार, इंडिया, फैंस और मोरोक्कों को थैंक्स कहना चाहती हूं।

नोरा यह सब बातें बोल ही रही होती हैं कि बीच में रेमो डिसूजा आ जाते हैं और ट्रॉफी छीनते हुए कहते हैं कि ये मेरा है। नोरा ट्रॉफी पर अपनी पकड़ और मजबूत कर लेती हैं और रेमो से उसे छीनने लगती हैं, लेकिन रेमो नोरा से अवॉर्ड छीनने में कामयाब हो जाते हैं। इस दौरान नोरा जमीन पर धड़ाम से गिर जाती हैं और रोने लगती हैं। बता दें यह एक फनी वीडियो है जिसे नोरा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। नोरा के इस वीडियो पर रेमो ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने कमेंट में लिखा- तुम ना हा हा हा।

गौरतलब है कि नोरा अपने डांस के लिए काफी मशहूर हैं। वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में गरमी गाने से लोगों को थिरकने पर मजबूर किया। सोशल मीडिया पर इस गाने का काफी क्रेज बना हुआ है। इस गाने में बादशाह और नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है। फिल्म में नोरा ने मिया के किरदार निभाया है। इससे पहले वह विकी कौशल के साथ ‘पछताओगे…’ एलबम में भी नजर आईं थीं जिसे काफी पसंद किया गया था। गाने में अरिजीत सिंह ने आवाज दी थी।

 

 

View this post on Instagram

 

WOW … i was trying to have a moment…@remodsouza

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on