Stree: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टार फिल्म ‘स्त्री’ का पहला पोस्टर सामने आ चुका है। यह फिल्म एक कॉमेडी हॉरर मूवी है। पोस्टर में राजकुमार और श्रद्धा नजर आ रहे हैं। पोस्टर में श्रद्धा राजकुमार के आगे प्रिटी गर्ल बन कर खड़ी दिखाई दे रही हैं। लेकिन राजकुमार के पीछे उनके तीन दोस्त खड़े दिखाई देते हैं। तीनों दोस्त श्रद्धा की तरफ गौर से देखते हैं। पूरा पोस्टर ध्यान से देखने पर राजकुमार और श्रद्धा के पीछे एक बड़ी सी परछाई दिखाई देती है। यह परछाई एक औरत की होती है। पोस्टर के ऊपर एक लाइन लाल रंग से लिखी गई है- ‘मर्द को दर्द होगा।’

श्रद्धा कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है। पोस्टर को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस लिखती हैं- इस बार औरत को नहीं, देश के हर मर्द को उसी से खतरा है.. आ रही है वो। #सबसे मिलें। एक इंटरव्यू में राजकुमार राव ने स्त्री में अपने रोल को लेकर कहा था- इस फिल्म में वह एक टेलर हैं। इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। राजकुमार ने कहा- जब आप उस कुर्सी पर बैठते हो, उसमें कॉर्डिनेशन और रिफ्लेक्शन की जरूरत है। आप बॉडी डबल का इस्तेमाल कर सकते हो, लेकिन मैं खुद यह करना चाहता था। टेलर के तौर पर काम करने पर पता चला कि कपड़े कैसे सिलते हैं। मेरे पास एक टेलर भी था जो मुझे काफी कुछ सिखाता था।’

राजकुमार कहते हैं कि उन्हें इस रोल में ढलने में कुछ हफ्ते लगे। ‘श्रद्धा के साथ काम करने पर राजकुमार ने कहा कि पहली बार उनके साथ काम कर रहा हूं। वह एक कमाल की एक्ट्रेस हैं। वह हार्डवर्किंग हैं। वह अपनी अदाकारी से सबको हैरान कर देती हैं। वह एक बहुत स्वीट सी लड़की हैं और मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं।’

https://www.jansatta.com/entertainment/