श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ थिएटर में रिलीज हो चुकी है और इसके शोज हाउसफुल जा रहे हैं। ‘स्त्री 2’ को रिलीज हुए दो दिन हुए हैं और फिल्म ने 100 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। फिल्म का दर्शकों में अलग क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म के टिकट भी महंगे हैं और हो सकता है कि कुछ लोग दूसरे भी वजह से इसे देखने के लिए थिएटर नहीं जा पा रहे हों। अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो आप बस थोड़ा इंतजार कीजिए और घर बैठे अपने पार्टनर या परिवार के साथ इस फिल्म का आनंद लीजिएगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो थिएटर में धमाल मचाने के बाद ये फिल्म जल्द ओटीटी पर रिलीज होगी और सभी इसे घर बैठे देख पाएंगे। बताया जा रहा है कि Stree 2 नेटफ्लिक्स (Netflix) और जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर स्ट्रीम होगी। हालांकि इसकी स्ट्रीमिंग डेट अब तक सामने नहीं आई है लेकिन फिल्म के जल्द ओटीटी पर आने की खबर आ रही है।
कैसे 29 रुपये में देख पाएंगे Stree 2?
जियो पर आप 29 रुपये में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं और ‘स्त्री 2’ का आनंद लें। इसके अलावा ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम होगी। वहां पर भी आप इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं।
बता दें कि ये फिल्म 15 अगस्त को थिएटर में रिलीज हुई थी। इसकी ओपनिंग शानदार रही है और इसने पहले दिन ‘पठान’, ‘एनिमल’ और ‘केजीएफ 2’ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 70 करोड़ का बिजनेस किया। तमाम फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने के साथ ही ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।
फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं। इनके अलावा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना सपोर्टिंग रोल में हैं। फिल्म का डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया है और इसमें वरुण धवन का कैमियो भी है।
नेटफ्लिक्स ने दिया हिंट
फिल्म नेटफ्लिक्स पर आएगी, इसका हिंट Netflix ने ही दिया है। नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ के किरदार वाले लुक में तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही फिल्म के डायलॉग में श्रद्धा का नाम जोड़ते हुए लिखा, “वो श्रद्धा है वो कुछ भी कर सकती है।”