Stree 2 on OTT: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की। फिल्म ने हिंदी की सबसे बड़ी हिट फिल्म जवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया और नंबर वन कमाई करने वाली फिल्म बन गई। फिल्म ने भारत में तकरीबन 600 करोड़ का बिजनेस किया है। लोग परिवार के साथ ये फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। अभी भी ये फिल्म थियेटर्स में लगी हुई है। मगर कई लोग ऐसे हैं जो किसी न किसी कारण से सिनेमाघर नहीं जा पाएं और उनसे ये फिल्म मिस हो गई। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि स्त्री 2 ने अब ओटीटी पर दस्तक दे दी है।
प्राइम वीडियो पर रेंट पर उपलब्ध है फिल्म
मैडॉक एंटरटेनमेंट की फिल्म स्त्री 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रेंट पर उपलब्ध है। यानी कि ये फिल्म अगर आप ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो आपको 349 रुपये खर्च करने होंगे। भले ही आपके पास इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन हो, तब भी आपको इस फिल्म के लिए पैसे खर्च करने होंगे। हालांकि अगले महीने फिल्म बिना रेंट के भी देखने के लिए उपलब्ध होगी, लेकिन उसके लिए अभी आपको इंतजार करना होगा।
स्त्री 2 के बारे में
स्त्री 2 साल 2018 में आई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री का सीक्वल है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी अहम रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। फिल्म 120 करोड़ के बजट में बनी थी, और फिल्म ने कुल 851 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म में वरुण धवन ने भेड़िया के तौर पर कैमियो भी किया है। वहीं फिल्म में तमन्ना भाटिया और अक्षय कुमार भी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले भाग में अक्षय कुमार ही मेन विलेन होंगे।