Stree 2 Box Office Collection Prediction Day 1: श्रद्धा कपूर और राज कुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे अब एक दिन पहले 14 अगस्त की शाम ही रिलीज किया जा रहा है। फिल्म ने एडवांस टिकट बुकिंग में लाखों टिकट बेचे हैं और इसे इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बताया जा रहा है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो एक दिन में खत्म होने वाला है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के 2.2 लाख टिकट पहले दिन बिके और इससे फिल्म ने रिलीज से पहले 7.04 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ और ‘फाइटर’ का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। इन दोनों फिल्मों ने कुल 8.60 करोड़ का प्री-सेल बिजनेस किया था।

पहले दिन का बिजनेस

रिपोर्ट्स की मानें तो ‘स्त्री 2’ पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग कर सकती है। इस फिल्म को 25-30 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिलने की उम्मीद है। यह इस साल किसी हिंदी फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग मानी जा रही है, जो 22.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग दर्ज करने वाली ‘फाइटर’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ हिंदी को मात देने के लिए तैयार है।

इसके अलावा ये फिल्म राज कुमार राव और श्रद्धा की भी सबसे अधिक ओपनिंग करने वाली फिल्म होने वाली है। बताया जा रहा है कि गुरुवार तक ये फिल्म एडवांस बुकिंग में कुल 30 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म को भी जबरदस्त प्यार मिलेगा।

ऐसा भी कहा जा रहा है कि अगर फिल्म की ओपनिंग धमाकेदार रही तो पहले हफ्ते में ही ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। फिल्म में राज कुमार राव, श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है।