Stree 2 Advance Booking Day 1: राज कुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ रिलीज के लिए तैयार है, ये फिल्म थिएटर में आने वाली है। फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे जो अब खत्म होने वाला है। Stree 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और पहले दिन ही फिल्म के 1 लाख से ज्यादा टिकट बिक गए। एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में इस फिल्म ने ‘टाइगर 3’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
फिल्म ने ‘टाइगर 3’ से 20 प्रतिशत और ‘ब्रह्मास्त्र’ से 25 प्रतिशत ज्यादा प्री-टिकट सेल की है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली मूवी साबित हो सकती है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए ये दावा किया जा रहा है कि ये फिल्म अब तक की सबसे अधिक प्री-बुकिंग सेल करने वाली 10 फिल्मों में शामिल हो सकती है।
ये फिल्म साल 2018 में आई ‘स्त्री’ की सीक्वल है और उम्मीद है कि यह हिंदी में ‘कल्कि 2898 डी’ और ‘फाइटर’ के एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। वीकेंड पर फिल्म के टिकट तेजी से बिके हैं। फिल्म की रिलीज डेट 15 अगस्त के तय की गई थी लेकिन अब प्लान में थोड़े बदलाव होने वाले हैं।
फिल्म की रिलीज डेट 15 अगस्त थी लेकिन अब कहा जा रहा है कि ‘स्त्री 2’ अब एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को रिलीज हो रही है। इससे मेकर्स को और भी फायदा होने वाला है। 15 अगस्त की छुट्टी और फिर शनिवार और रविवार पड़ रहा है, ऐसे में फिल्म को देखने के लिए थिएटर में लोगों की भीड़ लगने वाली है।
ये एक हॉरर कॉमेडी है, जिसे पुराने स्टारकास्ट के साथ ही लाया जा रहा है। फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर के साथ-साथ पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है।