नेटफ्लिक्स ओटीटी के पॉपुलर प्लेटफॉर्म की लिस्ट में शामिल है। घर बैठकर वेब सीरीज देखने के शौकीनों का यह पहला पसंदीदा प्लेटफॉर्म होता है। इन दिनों नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज की खूब चर्चा हो रही है। 5 सीजन और 42 एपिसोड वाली सीरीज ने आते ही ओटीटी पर धाक जमा ली है। आइए इसकी कहानी और आईएमडीबी रेटिंग के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

खास बात है कि इस सीरीज का पहला सीजन 2016 में आया था, और 2026 तक इसके हालिया सीजन का क्रेज देखने को मिल रहा है। इसका मतलब है कि वेब सीरीज ने 10 सालों में भी ओटीटी पर अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है। इस सीरीज के एपिसोड काफी ज्यादा रोचक है, और एक बार आप इसे देखना शुरू कर देंगे, तो बीच में अधूरा छोड़ना थोड़ा मुश्किल है। ऐसे में बेहतर होगा कि वीकेंड पर ही आप इस सीरीज को देखना शुरू करें। अगर आपने इसका एक भी सीजन नहीं देखा है, तो आपको देखने में थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है।

नेटफ्लिक्स पर आते ही ट्रेंड कर रही है सीरीज

यहां हम जिस वेब सीरीज का जिक्र कर रहे हैं, वह एक साइंस-फिक्शन ड्रामा है। इसमें एक्शन और रोमांच भरपूर मात्रा में दिखाया गया है। खास बात है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आते ही यह नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। सीरीज में एक शहर में रहने वाले चार बच्चों की कहानी को दिखाया गया है, जो रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त होते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘आपका तानसेन बेसुरा है’- इंडियन क्रिकेट टीम के कोच की तुलना शाहरुख खान से करने पर कपिल शर्मा हुए ट्रोल तो दिया करारा जवाब

इतना ही नहीं, ये चारों ही खेल की दुनिया में काफी रुचि रखते हैं। सीरीज में नया मोड़ आता है, जब उनका एक दोस्त अचानक गायब हो जाता है। पहले सीजन उस दोस्त की तलाश में निकल जाता है। दूसरे सीजन में उन्हें अपना दोस्त मिल जाता है, और स्पेशल पावर वाली लड़की भी उनकी दोस्त बन जाती है। सीजन के साथ सीरीज की कहानी और ज्यादा मजेदार बनती जाती है। अब तक आपने अंदाजा लगा ही लिया होगा कि हम यहां स्ट्रेंजर थिंग्स सीरीज की बात कर रहे हैं, जिसका नया सीजन हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुआ है।