‘‘पीकू’’ स्टार इरफान खान का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘‘तलवार’’ की प्रभावशाली और भावनात्मक कहानी ने उन्हें इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए मजबूर किया।

मेघना गुलजार निर्देशित इस फिल्म की कहानी 15-16 मई 2008 को नोएडा में 14 वर्षीय आरच्च्षि तलवार और 45 वर्षीय एक घरेलू सहायक हेमराज की सनसनीखेज हत्या से प्रेरित है। लेखक-निर्देशक विशाल भारद्वाज ने फिल्म की पटकथा तैयार की है।

इरफान ने कहा, ‘‘हमारे साथ क्या होता है जब हम सिर्फ सुर्खियां पढ़ते हैं, हम खबरों या किसी के विवरण को सुनते हैं और हम उस पर विश्वास कर लेते हैं। जब मैंने यह कहानी पढ़ी तो इसने मुझे भावनात्मक रूप से प्रभावित किया। हर किसी की जिम्मेदारी सुर्खियों से आगे जाने की अपना होमवर्क करने की और फिर अपने निष्कर्ष पर पहुंचने की है। हमें सुर्खियों को अपनी राय बनाने नहीं देनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में कहानी के कई संस्करण थे लेकिन इस कहानी के मनोभाव ने मुझे इसमें काम करने के लिए मजबूर किया। मैं इस फिल्म के लिए मेघना गुलजार को बधाई देता हूं।’’