हॉलीवुड के दिग्गज फिल्म डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग (Steven Spielberg) की बेटी मिकेला स्पीलबर्ग को जेल की हवा खानी पड़ी। दरअसल, उन्होंने कथित तौर पर अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मारपीट की थी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें घरेलू हिंसा के केस में गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि मिकेला को शनिवार की शाम को रिहा कर दिया गया।
‘AP’ की खबर के मुताबिक मिकेला स्पीलबर्ग (Mikaela Spielberg)और उनके ब्वॉयफ्रेंड के बीच बार से लौटते वक्त कहासुनी हो गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक मिकेला के ब्वॉयफ्रेंड ने उन पर कोई टिप्पणी की, इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और मिकेला ने ब्वॉयफ्रेंड पर चीजें फेंकनी शुरू कर दी। इसके उनके हाथ और कलाई पर चोट आई।
बाद में मिकेला स्पीलबर्ग के ब्वॉयफ्रेंड ने उन पर डोमेस्टिक वायलेंस यानी घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया था और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। नैशविले की एख जेल के रिकॉर्ड्स के मुताबिक मिकेला को शनिवार की शाम को छोड़ दिया गया। अब इस मामले में 9 मार्च को कोर्ट में सुनवाई होनी है। आपको बता दें कि मिकेला स्पीलबर्ग (Mikaela Spielberg) पिछले दिनों एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में करियन बनाने के ऐलान के बाद चर्चा में आई थीं।
मिकेला, इंडियाना जोन्स, जुरासिक पार्क और म्यूनिख जैसी मशहूर फिल्मों के डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग की बेटी हैं। स्टीवन और उनकी पत्नी केट कैपशॉ ने मिकेला को गोद ले रखा है। बीते दिनों मिकेला स्पीलबर्ग ने ऐलान किया था कि अब वे एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाएंगी। उन्होंने अपने फैसले से माता-पिता को भी अवगत कराया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले तो स्टीवन स्पीलबर्ग और केट कैपशॉ, मिकेला के इस फैसले से हैरान हुए। बाद में उन्होंने मिकेला का समर्थन किया।
मिकेला का कहना था कि वे अपनी प्रतिभा का सही से इस्तेमाल नहीं कर पा रही थीं और हर दिन ऐसा काम करके परेशान हो चुकी थीं, जिसमें उनका मन नहीं लगता था। इसी वजह से उन्होंने एडल्ट फिल्मों में जाने का फैसला लिया। हालांकि मिकेला ने यह भी कहा था कि वे सिर्फ ‘सोलो वीडियो’ ही बनाएंगी। ताकि मंगेतर के साथ उनके संबंध खराब न हों। मिकेला के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा था।