हॉलीवुड एक्ट्रेस कैरी फिशर को शुक्रवार को एक फ्लाइट में सफर करते हुए दिल का दौरा पड़ गया। उन्हें फिलहाल वेंटिलेटर पर रखा गया है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्टार वार्स’ में प्रिसेंस लिया का किरदार निभाने वाली फिशर (60) अपनी नई किताब के प्रचार के सिलसिले में लंदन से लॉस एंजेलिस जा रही थीं, विमान उतरने के निर्धारित समय के 15 मिनट पहले अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। उन्हें विमान में आपात चिकित्सा मुहैया कराई गई। विमान के उतरते ही उन्हें यूसीएलए मेडिका सेंटर ले जाया गया।

कैरी के भाई टोड ने बताया कि लॉस एंजेलिस में उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। उन्होंने लोगों से अपनी बहन के लिए प्रार्थना करने को कहा। बता दें कि कैरी, सिंगर एडी फिशर और एक्ट्रेस डेब्बी रेलॉल्ड्स की बेटी हैं। वह स्टार वॉर्स के स्टार वॉर्स ट्रायोलजी और स्टार वॉर्सः द फोर्स अवेकन्स का हिस्सा रही हैं। साथ ही वह ब्लूज़ ब्रदर्स औऱ व्हेन हैरी मेट सेली जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि उनके और हैरिसन फोर्ड के हैन सोलो के दौरान अफेयर हुआ था। इस वाकए के दौरा कैरी सिर्फ 19 साल की थीं और फोर्ड 33 साल के थे।