बॉलीवुड एक्टर्स के बच्चे स्टार किड बन कर उभर रहे हैं। अब बॉलीवुड में स्टार किड्स की लिस्ट लंबी होती जा रही है। चाहे सैफ की बेटी सरा अली खान हो, श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर हो। सैफ और करीना का बेटा तैमूर अली खान हो, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की बेटी अराध्या हो या शाहिद कपूर और मीरा कपूर की बेटी मीशा हो।
सारे स्टार किड्स सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। वहीं संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त भी कुछ कम नहीं हैं। जहां सारा अली खान और जाह्नवी कपूर न्यू जनरेशन फैशनीस्टा हैं वहीं संजय दत्त की बेटी त्रिशाला भी किसी से कम नहीं हैं। वह भी फैशन के मामले में नंबर वन का पोजिशन संभालती हैं। हाल ही में त्रिशाला की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह मेकओवर करती दिखाई दे रही हैं।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पिछले दिनों एक कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय ने कहा कि, ‘ अगर त्रिशाला बॉलीवुड ज्वाइन करेंगी तो मैं उसकी टांगे तोड़ दूंगा।’ संजय बताते हैं कि उनअहोंने त्रिशाला पर काफी इंवेस्ट किया है। उनके पास सेफ जॉब है। ‘मैंने त्रिशाला पर काफी वक्त और एनर्जी लगाई है। वहीं वह अच्छे कॉलेज से पढ़ी है। वह अपनी लाइफ में अच्छा कर रही है और एफबीई के साथ काम कर चुकी हैं और अब फैशन डिजाइनिंग कर रही हैं। हिंदी सिनेमा में काम करने के लिए सबसे पहले हिंदी लैंग्वेज की जरूरत है। यह एक एक्टर के लिए बिलकुल भी आसान नहीं। यह सिर्फ दिखने में ग्लैमरस लगता है असल में यह बहुत कठिन है।’
A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on
I’m on that rose gold flowhair by @experience_fp makeup by @mua_mar
A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on
#matchymatchy miss you #RIP #grandfather #memories #denimsquad #dadaji
A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on
my babydoll glow tho last nights makeup by the master @glambyyaz
A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on
you can’t throw me to the wolves they come when Icall.
A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on