बॉलीवु़ड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा का शुक्रवार को स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान पर गुस्सा फूटा है। लोगों को हंसाने के लिए कॉमेडी में बिहारियों का मजाक बनाने पर उन्होंने जाकिर को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा है कि बिहार ने ढेर सारे फिल्मकार, अभिनेता, नौकरशाह और ‘मजदूर’ दिए हैं। हमें उन सभी पर नाज है। वह यहीं नहीं रुकीं। आगे उन्होंने कॉमेडियन जाकिर को अनपढ़ बताते हुए कहा कि ये सारी बातें तुम्हारे समझ में नहीं आएंगीं। दरअसल, जाकिर ने 2014 में एक टीवी चैनल पर प्रसारित हुए अपने कॉमेडी शो के एक एपिसोड में कहा था, “हालांकि, मैं मजदूर जैसा दिखता हूं। मगर मैं बिहार से नहीं हूं।” मूल रूप से बिहार की एक्ट्रेस ने इसी पर बताया, “तो आप यह कहना चाह रहे हैं कि जो बिहार से होता है वह मजदूर होता है? ढेर सारे फिल्मकार, अभिनेता, नौकरशाह और ‘मजदूर’ बिहार से हैं और हमें उन पर बहुत गर्व है।”
So U are saying that all the people from #Bihar r Labourers! Really?? @RajivPratapRudy @rsprasad #Cbichiefs U should have said ds 4 a #maharashtrian or a #southindian or anyone else apart 4m #Bihar U would have have known by now, what it means to make fun @Zakirism
— Neetu N Chandra (@Neetu_Chandra) December 1, 2017
बिहारियों को बदसूरत बताने को लेकर उन्होंने कॉमेडियन पर हमला बोला। कहा, “बिहार के लोगों को बदसूरत बताकर मेरे राज्य का मजाक उड़ाने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई। हम बिहारी आमतौर पर बेवकूफों और बदसूरत लोगों के सामने चुप रहते हैं।”
How dare u make fun of my state calling d people of my #Bihar ugly n of course as usual we #Biharis keep quite on stupid n literally ugly man in n out @Zakirism #press @NitishKumar @SushilModi #Padmavati issue is not an insult 2 us but HE IS !! CHECK DS https://t.co/wL8Vc1NYQa
— Neetu N Chandra (@Neetu_Chandra) December 1, 2017
अगले ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा, “शत्रुघ्न सिन्हा, मनीष मुंद्रा, इम्तियाज अली, प्रकाश झा, नितिन चंद्रा और संदीप सिंह और कई सारे लोग बिहार से हैं। हमें उन पर नाज है। तुम अनपढ़। अपने खुद पर और अपने लालन-पालन पर शर्म करो! तुम्हारे घर वालों को भी शर्मिंदा होना चाहिए, क्योंकि तुम्हें तमीज नहीं है।”
D top film makers #Shatrughansinha @ManMundra #Imtiazali @prakashjha27 @nitinchandra25 #sandeepsingh n more r 4m #Bihar ! WE R PROUD OF them.U r an uneducated illiterate man, Shame on U n ur up bringing!Ur parents should be ashamed dt u has no aesthetics! https://t.co/wL8Vc1NYQa
— Neetu N Chandra (@Neetu_Chandra) December 1, 2017

नीतू ने आगे यह भी कहा कि जाकिर को कलाकार नहीं कहा जाना चाहिए। उन्होंने इस बाबत लिखा, “इन्हें आर्टिस्ट मत कहिए। आर्टिस्ट बेहद संवेदनशील होते हैं। ऐसा लगता है कि वह हर चीज को बेचने की कोशिश करते हैं। खुद को मुस्लिम बताते हुए कहते हैं कि वह आतंकवादी नहीं हैं। क्या इसका मतलब है कि बाकी मुस्लिम आतंकी है और वह नहीं? वह यह भी कैसे कह सकते हैं? सच में?”
Don’t call him an #artist , #artists r sensitive people , looks like he tires to sell every thing possible. Calling himself a #Muslim N I am not a #terrorist Does it means every other #muslim is one but not him? How can he even say that too ? Really ? https://t.co/wL8Vc1NYQa https://t.co/FwtcbFvcF2
— Neetu N Chandra (@Neetu_Chandra) December 1, 2017
टि्वटर पर दोनों के बीच छिड़ी जंग में कुछ और यूजर्स भी कूदे थे। वे भी जाकिर की तरह बिहारियों की आलोचना कर रहे थे। उनका कहना था कि बिहारियों को अपने साथ होने वाले भेदभाव के खिलाफ बोलना चाहिए। बाद में जब एक यूजर ने उनसे पूछा कि वह तब कहां थीं, जब बिहारी पीटे गए थे। शख्स ने आगे कहा, “आपने बिहार में हमेशा परफॉर्म करने के लिए पैसे मांगे हैं। आप अभी कैसे बता सकती हैं कि बिहारी क्या करते हैं और क्या नहीं।”
Yes I will say n this will happen.I am the one to get the first #Nationalaward for #Bihar last year and I did fight when there was violence. My dear friend.. I am an #International player too 4m #Bihar #Taekwondo So you come to my house n abuse ? I had not heard him before.. https://t.co/tXRbyHlFoT
— Neetu N Chandra (@Neetu_Chandra) December 1, 2017
एक्ट्रेस बोलीं, “मैं कहूंगी कि यह आगे भी होगा। मैं ही वह हूं, जिसे बिहार से पिछले साल नेशनल अवॉर्ड मिला था और जब हिंसा हुई, तब मैं लड़ी। मेरे प्रिय मित्र..मैं बिहार से अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी भी हूं। तो आप मेरे घर आएं और गालियां देंगे? मैंने इसे पहले नहीं सुना था।”
नीतू को पिछले साल सर्वश्रेष्ठ मैथिली फिल्म की श्रेणी में ‘मिथिला मखान’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। वह इस फिल्म की निर्माता थीं। हालांकि, जाकिर की ओर से अभी तक नीतू की टिप्पणियों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।