बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में रहती हैं। वह लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। अब हाल ही में उन्होंने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रम्हास्त्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
और फिल्म की कमाई पर सवाल खड़े करते हुए करण जौहर पर झूठे आंकड़े पेश करने के आरोप लगाए हैं। अब इसी मामले पर जाने माने कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक्ट्रेस का मजाक उड़ाया है।
कुणाल कामरा ने उड़ाया कंगना का मजाक
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कंगना रनौत को लगता है कि ईडी,एनआईए,सीबीआई की तरह धर्मा प्रोडक्शन भी केंद्र सरकार के अधीन है।
कंगना ने लगाए थे करण जौहर पर आरोप
दरअसल हाल ही में कंगना ने कहा था कि में करण जौहर का इंटरव्यू लेना चाहती हूं। मैं उनसे समझना चाहती हूं कि आखिर वह ‘ब्रह्मास्त्र’ का नेट कलेक्शन बताने के बजाय ग्रॉस कलेक्शन क्यों बता रहे हैं? इतना उतावलापन क्यों है? अगर हम जो आंकड़े आप बता रहे है उस पर विश्वास कर भी लें तो फिर 650 करोड़ की यह फिल्म पहले ही हिट कैसे हो गई?
करण जौहर जी प्लीज इस पर प्रकाश डालिए और हमें बताएं, क्योंकि मुझे डर है कि फिल्म माफिया और हम जैसे लोगों के लिए अलग-अलग नियम हैं। इसलिए शायद आप जैसे विशेषाधिकार प्राप्त लोगों के लिए अलग मैथ्स और हमारे जैसे वंचितों के लिए अलग मैथ्स।
एक्ट्रेस ने अयान मुखर्जी के लिए कही थी ऐसी बात
इसी के साथ कंगना ने ‘ब्रह्मास्त्र’ के डायरेक्टर अयान मुखर्जी पर भी तंज कसते हुए कहा था कि अयान मुखर्जी को जीनियस कहने वाले हर किसी को तुरंत जेल हो जाना चाहिए। अयान ने ‘बाहुबली’ की सफलता के चलते फिल्म का नाम ‘जलालुद्दीन रूमी’ से बदलकर ‘शिवा’ रखकर धार्मिक बावनाओं का शोषण करने की कोशिश की और 600 करोड़ जलाकर खाक कर दिए।
इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना
बता दें कि कंगना इन दिनों ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का निर्देशन भी कंगना खुद ही कर रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ‘तेजस’ में एक वायु सेना पायलट की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी और वह ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लेजेंड ऑफ डिड्डा’ और ‘सीता: द इंकार्नेशन’में भी नजर आएंगी।