NYFCC: डायरेक्ट एसएस राजामौली (S.S. Rajmauli) ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल (New York Film Critics Circle) बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता है। फिल्म RRR के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए गए हैं। अवॉर्ड लेते वक्त उन्होंने स्पीच दी, जिसमें राजमौली ने अपने परिवार, फिल्म की कास्ट, क्रू मेंबर और जूरी का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा,”आपसे यह पुरस्कार मिलना बड़े सम्मान की बात है। मैं वास्तव में इसके लिए आभारी हूं। आपने मेरी पूरी कास्ट और क्रू को सम्मानित किया है और बहुत से लोगों का ध्यान भारत के दक्षिण की एक छोटी सी फिल्म की ओर खींचा है। बहुत से लोग नहीं जानते कि ऐसा कोई जगह मौजूद है लेकिन इस वजह से अब मुझे यकीन है कि बहुत से लोग इस पर गौर करेंगे।”
डायरेक्टर ने आगे कहा,”RRR के साथ, मैंने विदेशों में भी देखा, जैसे भारतीयों ने इस फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया दी थी,वैसे ही विदेशों में इसे पसंद किया गया है।” इस अवॉर्ड को लेते वक्त राजमौली काफी भावुक नजर आए।
पुरस्कार से सम्मानित होते वक्त उनकी पत्नी रमा राजामौली और बेटे एस.एस कार्तिकेय और परिवार उनके साथ था। बताया जा रहा है कि जब अवॉर्ड के लिए एसएस राजमौली के नाम की घोषणा की गई, उस वक्त वहां बैठे सभी विदेशी लोगों ने भी खुशी से खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाई।
बता दें कि राजमौली के बेटे एस.एस कार्तिकेय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पिता और मां की पुरस्कार को हाथ में लिए हुए फोटो शेयर की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा,”बेस्ट डायरेक्टर”।
गौरतलब है कि इस फिल्म के लिए न केवल राजमौली को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला, बल्कि RRR की टीम कुछ ही दिनों में गोल्डन ग्लोब अवार्ड सेरेमनी में हिस्सा भी लेने वाली है। ये इवेंट 11 जनवरी को लॉस एंजेल्स में होगा। इस सेरेमनी के लिए फिल्म को नॉन-इंग्लिश बेस्ट मोशन पिक्चर और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट किया गया है। इसके अलावा आपको बता दें कि फिल्म का मशहूर गाना ‘नाटू-नाटू’ ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है।