एसएस राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म SSMB29 के लिए एक बड़ा इवेंट करने वाले हैं। ये फिल्म इंडियन सिनेमा के सबसे भव्य प्रोजेक्ट में से एक है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आने वाले हैं। मेकर्स ने हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में फिल्म के टाइटल से लेकर इसके जुड़ी अन्य बड़ी जानकारी के लिए लॉन्चिंग इवेंट की घोषणा की है, जो 15 नवंबर को होने वाला है।

फिल्म का फाइनल टाइटल अब तक सामने नहीं आया है, मगर इसे अब तक SSMB29 नाम से जाना जा रहा है। इस इवेंट को Grand Globetrotter Event का नाम दिया गया है और इसे जियो हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर जारी किया है, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन का पहला लुक सामने आया है। उनका लुक काफी दमदार है। फिलहाल फैंस फिल्म के अन्य किरदारों के लुक रिवील होने का इंतजार कर रहे हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया वीडियो

प्रियंका का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रही हैं, “मैं हमेशा हैदराबाद में ही क्यों रहती हूं? यह दुनिया का सबसे बुरा राज है और आखिरकार आप सबको ये बताने का समय आ गया है। 15 नवंबर को रामोजी फिल्म सिटी में इस बड़े खुलासे के लिए हमसे जुड़िए।”

यह भी पढ़ें: ‘वो मुझे बहुत मैच्योरिटी देकर गया’- शहनाज गिल ने बताया सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद उनकी जिंदगी में हुए ये बदलाव

50,000 फैंस के बीच होगा इवेंट

बताया जा रहा है कि फिल्म के इस इवेंट में 50,000 से ज्यादा लोग शामिल होने वाले हैं। इस इवेंट को अब तक का सबसे बड़ा फिल्मी इवेंट बताया जा रहा है, जिसमें करीब 100 फीट ऊंचा और 130 फीट चौड़ा स्टेज बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: 100 एकड़ के फार्महाउस में पहली पत्नी के साथ रहते हैं धर्मेंद्र, 120 करोड़ रुपये है कीमत

श्रुति हासन ने भी एसएस राजामौली की आगामी फिल्म में ऑस्कर विजेता संगीतकार एम.एम. कीरवानी के गीत को आवाज दी है। हासन ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी दी। हासन ने इंस्टाग्राम पर सोमवार को रिकॉर्डिंग की एक वीडियो शेयर की और लिखा, “एमएम कीरवानी सर के संगीत के लिए गाना मेरे लिए बहुत खुशी की बात थी। ‘लेट इट बैंग, ग्लोबट्रॉटर’। मैं चुपचाप बैठकर सर के संगीत को सुन रही थी। उन्होंने कहा कि वह आमतौर पर किसी भी चीज की शुरुआत विघ्नेश्वर मंत्र से करते है, इसलिए मैंने सोचा कि वह वही बजाना शुरू कर रहे हैं। अचानक मुझे एहसास हुआ कि यह अप्पा का गाना था… और वह पल बेहद खास था। उस दिन आपकी दयालुता और पूरी टीम के प्यार और गर्मजोशी के लिए शुक्रिया सर। मैं आपके इस गाने को सुनने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।”