Srikanth Box Office Collection Day 1: राज कुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ 10 मई को थिएटर में रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म को दर्शकों के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। पहले दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन करते हुए 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया। उम्मीद जताई जा रही है कि इसे शनिवार और रविवार का फायदा मिल सकता है।
शुरुआती आंकड़ों में कहा जा रहा था कि फिल्म ने 2.20 से लेकर 2.40 करोड़ तक का बिजनेस किया है, लेकिन सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘श्रीकांत’ पहले दिन 2.25 करोड़ का बिजनेस कर पाई है। इस कलेक्शन के साथ ये फिल्म ओपनिंग के मामले में साल 2024 की 11वीं बड़ी फिल्म बनी है। कहा जा रहा है कि राजकुमार राव स्टारर ये फिल्म ओटीटी के लिए बेस्ट साबित हो सकती है।
बता दें कि ‘श्रीकांत’ को करीब 1000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। इसके बजट को लेकर कहा जा रहा है कि इसे 50 करोड़ में बनाया गया है और इसे हिट होने के लिए इस 50 करोड़ के आंकड़े को पार करना होगा। अगर ये फिल्म इससे कम कमाती है तो मेकर्स को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ अलाया एफ अहम किरदार में हैं। इसका डायरेक्शन तुषार हीरानंदानी ने किया है और इसे प्रोड्यूस भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, निधि परमार हीरानंदानी ने किया है। फिल्म की कहानी जगदीप सिद्धू और सुमित पुरोहित ने लिखी है, जो नेत्रहीन श्रीकांत बोला की रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित है।
बात राजकुमार राव के आने वाले प्रोजेक्ट्स की करें तो वो इस फिल्म के बाद जान्हवी कपूर के साथ मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं।