SriDevi Wax statue: बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (sridevi) के वैक्स स्टेच्यू से पर्दा हट गया है। सिंगापुर के मैडम तुषाद में बने एक्ट्रेस के स्चेच्यू की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। श्रीदेवी के मोम के पुतले को देखकर पति बोनी कपूर थोड़ा इमोशनल नजर आए तो वहीं बेटी जान्हवी-खुशी कपूर भी भावुक दिखीं।
वीडियो में श्रीदेवी के वैक्स स्टेच्यू से पर्दा हटाने के बाद बोनी कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर को तस्वीर लेने के लिए बुलाया जाता है। स्टेच्यू संग तस्वीर खिंचाते वक्त बोनी कपूर आंखों से आंसू पोंछते हैं। पापा बोनी की ओर जाह्नवी कपूर का भी ध्यान जाता है। हालांकि श्रीदेवी के स्टेच्यू के साथ फोटो खिंचाते वक्त जाह्नवी और खुशी बेहद शांत नजर आ रही हैं। वहीं सोशल मीडिया पर सामने आईं कुछ तस्वीरों में जाह्नवी-खुशी मॉम श्रीदेवी के मोम के पुतले को निहारती दिखाई पड़ रही हैं।
https://www.instagram.com/p/B1-Z5xcH1QU/?igshid=1376aq3rd337e
बता दें कि मैडम तुषाद ने श्रीदेवी के जन्मदिन के मौके पर उनके वैक्स स्टेच्यू को बनाने का ऐलान किया था। मैडम तुषाद ने ट्वीट में लिखा था- ”बॉलीवुड की आइकॉन के सम्मान में हम इस साल सितंबर में वैक्स स्टेच्यू बनाएंगे।” वहीं बोनी कपूर ने जवाब में लिखा था- ”मैं खुश हूं कि मेरी पत्नी को मैडम तुषाद सम्मान दे रहा है।”
करियर की बात करें तो जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल है। फिल्म में जाह्नवी के अलावा अंगद बेदी और पंकज त्रिपाठी भी हैं। फिल्म 13 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


