Sridevi, Madame Tussauds:बॉलीवुड की सुपरस्टार लेडी रह चुकीं श्रीदेवी के 56वें जन्मदिन पर एक्ट्रेस को पूरा बॉलीवुड याद कर रहा है। तो वहीं सिंगापुर के Madame Tussauds ने भी इस खास दिन पर एक खास अनाउंस्मेंट की है। Madame Tussauds में श्रीदेवी का वैक्स पुतला लगाए जाने की तैयारी हो रही है। म्यूजियम Madame Tussauds के मुताबिक श्रीदेवी के मोम के पुतले को बनाने के लिए 20 बेहतरीन आर्टिस्ट काम पर लगे हैं।
पिछले 5 महीनों से ये आर्टिस्ट श्रीदेवी की फैमिली के साथ जानकारियों के लिए जुटे हैं ताकि श्रीदेवी का परफेक्ट स्टेच्यू बन सके। इस बीच श्रीदेवी के घर सदस्यों से उनके एक्सप्रेशन से लेकर मेकअप और आउटफिट के बारे में काफी जानकारियां आसिल की गईं तब जाकर श्रीदेवी के इस नायाब पुतले को बनाया गया है।
श्रीदेवी के इस पुतला को उनकी सबसे बेहतरीन फिल्मों से एक Mr. India के आइकॉनिक गाने ‘हवा हवाई’ वाला लुक दिया गया है। श्रीदेवी इस गाने में गोल्डन फर वाला ड्रेस पहन मिस हवाहवाई बन कर डांस करती नजर आई थीं।

अब श्रीदेवी के इस पुतले को सितंबर के महीने में लॉन्च किया जाएगा। श्रीदेवी की बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर अपनी मॉम की इस वैक्स पुतले का उद्धाटन करेंगी।

बता दें, श्रीदेवी के वैक्स पुतले के लिए 3D ब्रॉच, इयरिंग्स और कफ्स का इस्तेमाल किया गया है। श्रीदेवी के लिए गोल्डन कलर का जबरदस्त क्राउन और शाइनिंग ड्रेस तैयार की गई है।



