श्रीदेवी और जया प्रदा के करियर की शुरुआत साउथ इंडस्ट्री से हुई। दोनों ने लगभग एक ही समय में फिल्मों में काम करना शुरू किया था। श्रीदेवी और जया प्रदा दोनों ही स्क्रीन पर बेहद खूबसूरत नजर आती थीं, वहीं दोनों अदाकाराओं का डांस भी कमाल था। जया और श्रीदेवी के ऐसे कई फैक्टर्स थे जो कि मेल खाते थे।

वहीं दोनों में एक और चीज थी जो कॉमन थी, जया और श्रीदेवी एक दूसरे को कुछ खास पसंद नहीं करती थीं। इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि जब भी इन दोनों ने स्क्रीन पर साथ में काम किया होगा सेट पर इन दोनों ने कभी एक दूसरे से बात नहीं की होगी।

जया और श्रीदेवी ने जितेंद्र के साथ कई फिल्मों में काम किया, दर्शकों ने इन्हें साथ में फिल्मों में देखना भी काफी पसंद किया। यही कारण है कि मेकर्स इन तीनों को साथ में कई फिल्मों के ऑफर्स दे रहे थे। फिल्म मवाली में तीनों ने साथ काम किया। इसके बाद तौहफा, मकसद और औलाद जैसी फिल्मों में भी जितेंद्र, जया और श्रीदेवी ने साथ काम किया।

एक के बाद एक इतनी फिल्मों में काम करने के बाद जितेंद्र ने दोनों एक्ट्रेस को लेकर ये बात नोटिस की थी कि जया और श्रीदेवी सेट पर एक दूसरे से बिलकुल भी बात नहीं करती हैं। दोनों आती हैं अपना रेडी होती हैं और काम में लग जाती हैं। यहां तक कि कई बार दोनों ने अपने डायलॉग्स भी एक्सचेंज किए लेकिन ठीक से सेट पर एक दूसरे से कभी बात नहीं की।

इस बारे में सोचते हुए कि जितेंद्र ने एक बार ठान लिया कि वह इन दोनों की बात करवाकर रहेंगे। ऐसे में जितेंद्र ने इन दोनों एक्ट्रेस को एक समय पर एक जगह लाने का प्लान बनाया। जितेंद्र ने बहाने से जया प्रदा और श्रीदेवी को एक कमरे में भेजा। जहां दोनों के अलावा और कोई नहीं था। अचानक कमरा बाहर से लॉक हो गया और कई घंटों तक दोनों को उस कमरे में बंद रहना पड़ा।

जितेंद्र को पूरी पूरी उम्मीद थी कि इतने समय तक जब जया और श्रीदेवी साथ कमरे में रहेंगी तो कुछ न कुछ एक दूसरे से जरूर कहेंगी। लेकिन जब जितेंद्र ने कमरे का दरवाजा खोला तो वह देख कर हैरान रह गए। दरअसल, जया और श्रीदेवी एक दूसरे से बहुत दूर बैठे थे। दोनों ने कमरे के अलग अलग कोनों में अपनी अपनी कुर्सियां लगा रखी थीं और जया-श्रीदेवी अपनी अपनी कुर्सियों पर शांत विराजमान थीं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीदेवी और जया प्रदा ने अपने पूरे करियर में एक दूसरे से बात नहीं की थी। दरअसल, दोनों के बीच उस वक्त कड़ा मुकाबला माना जाता था। दोनों ने साउथ इंडस्ट्री से अपन करियर की शुरुआत भी लगभग साथ ही की थी। ऐसे में श्रीदेवी और जया प्रदा के बीच ये होड़ रहती थी कि साउथ के एक्टर कमल हासन और रजनीकांत के साथ ज्यादा फिल्मों में काम करना है।

इसके बाद धीरे धीरे समय बीता औऱ श्रीदवी को बॉलीवुड में ब्रेक मिला। फिल्म ‘सोलवा सावन’ से एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। लेकिन इस फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था।

वहीं जया प्रदा को बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने का मौका ऋषि कपूर की फिल्म ‘सरगम’ में मिला। इस फिल्म में जया बेहद खूबसूरत डांसर लग रही थीं।