बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेस परफेक्ट दिखने के लिए बोटोक्स, नोज जॉब, लिपोसक्शन जैसी चीजें करवाती हैं। इन दिनों खुशी कपूर अपनी नाक की सर्जरी और लिप्स फिलर की बात कबूल करने को लेकर काफी चर्चा में हैं। वो अकेली नहीं हैं, जिन्होंने खूबसूरत दिखने के लिए कोई ट्रीटमेंट या सर्जरी करवाई है, उनकी बहन जान्हवी कपूर भी ऐसे ट्रीटमेंट ले चुकी हैं, इतना ही नहीं उनकी मां दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने भी अपने लुक्स को और बेहतर बनाने के लिए सर्जरी का सहारा लिया था।
इन दिनों श्रीदेवी की पुरानी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, साथ ही ये दावा किया जा रहा है कि अभिनेत्री ने लाइफटाइम में 1 या 2 नहीं बल्कि 29 सर्जरी करवाई थी। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की मानें तो निधन से पहले भी श्रीदेवी की एक सर्जरी हुई थी। अब उनकी सर्जरी के पहले ही तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें उन्हें पहचानना वाकई मुश्किल है।
श्रीदेवी ने करवाई थी ये सर्जरी
श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 में हुई थी, उस वक्त वह 54 साल की थीं। खूबसूरती के मामले में वह कई खूबसूरत एक्ट्रेस को मात देती थीं। कहा जाता है कि श्री अपने लुक्स को लेकर काफी कॉन्शियस थीं और चाहती थीं कि वो हमेशा यंग और परफेक्ट दिखें, इसके कारण उन्होंने अपनी कई सर्जरी कराई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी ने नोज जॉब, लेजर स्किन सर्जरी, सिलिकॉन ब्रेस्ट करेक्शन, बॉडी टकिंग, फेस लिफ्ट अप्स, बोटोक्स जैसी और भी कुछ सर्जरी करवाई थीं। मौत से पहले ही श्रीदेवी ने लिप सर्जरी करवाई थी और उनके होठों में अंतर उनकी तस्वीरों में भी साफ देखा जा सकता है।
57 साल की उम्र में हर्ष छाया ने यंग दिखने के लिए करवाई सर्जरी
लेटेस्ट वेब सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ में नजर आने वाले एक्टर हर्ष छाया ने भी जवान दिखने के लिए बोटोक्स इंजेक्शन लिए है और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपनी तस्वीर शेयर करते हुए दी है।
इन एक्ट्रेसेस ने भी कराई प्लास्टिक सर्जरी
बता दें कि ऐश्वर्या राय, शिल्पा शेट्टी, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, आयशा टाकिया, अदिति राव हैदरी, कटरीना कैफ, कंगना रनौत, प्रीति जिंटा, बिपाशा बसु, सुष्मिता सेन, बानी कपूर, मोनी रॉय, जान्हवी कपूर समेत तमाम बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने सर्जरी करवाई है।
