फिल्मी दुनिया अपने आप में बड़ी अनूठी होती है। इसमें जितनी कहानियां पर्दे के आगे होती हैं उससे ज्यादा कहानियां पर्दे के पीछे होती हैं। इन्हीं कहानियों में से एक है यह कहानी। निर्माता-निर्देशक शेखर कपूर फिल्म ‘जोशीले’ पर काम कर रहे थे। इस फिल्म में एक्टर सनी देओल और श्रीदेवी के बीच एक किंसिंग सीक्वेंस था। शेखर ने जब श्रीदेवी से इस सीन के लिए बात की तो श्री ने साफ तौर पर इनकार कर दिया। जब ऐसा हुआ तो शेखर कपूर ने इस पर बगैर कोई आपत्ति जताए इस सीक्वेंस को स्क्रिप्ट से हटा दिया। हालांकि इसके बाद श्रीदेवी काफी सतर्क हो गईं और वह जब भी कोई स्क्रिप्ट साइन करतीं तो पहले इस बात की तसल्ली कर लेतीं कि फिल्म में कोई किसिंग सीन नहीं होगा।

यह उन दिनों की बात है जब श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती की मोहब्बत के किस्से पूरी इंडस्ट्री में छाए हुए थे। हर निर्माता और निर्देशक चाहता था कि वह इस मौके को कैश करे और दोनों को साथ में किसी फिल्म में काम दे। उमेश मेहरा ने इसी दौरान एक फिल्म शुरू की जिसका नाम था ‘गुरू’। श्रीदेवी और मिथुन को इस फिल्म में कास्ट किया गया। श्रीदेवी ने पहले ही लीगल कॉन्ट्रैक्ट पर सारी बातें साफ कर लीं कि बाकी सब ठीक है लेकिन फिल्म में कोई भी किसिंग सीन शामिल नहीं किया जाएगा। बात पक्की हो गई और लीगल कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लेने के बाद उमेश मेहरा ने काम शुरू कर दिया।

फिल्म की शूटिंग जब तकरीबन 90 प्रतिशत पूरी हो गई तभी अचानक फिल्म की स्क्रिप्ट में अचानक एक किसिंग सीन जोड़ दिया गया। इसके बाद बात बिगड़ गई क्योंकि श्रीदेवी ने तुरंत यह सीन करने से मना कर दिया। उमेश मेहरा ने किसी तरह से समझाया कि वह बस फिल्म पूरी करें। श्रीदेवी ने फिल्म पूरी की और जब फिल्म रिलीज हुई तो एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। फिल्म में श्रीदेवी का किसिंग सीन शामिल किया गया था। श्रीदेवी उस वक्त अपने करियर के पीक पर थीं और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह सफाई दी कि उन्होंने यह सीन नहीं किया है बल्कि यह किसी बॉडी डबल से कराया गया है।

super dancer, super dancer 2, super dancer 2 winner, winner of super dancer 2, super dancer chapter 2 winner, super dancer chapter 2 winner name, bishal sharma, who win super dancer 2, winner of super dancer chapter 2

https://www.jansatta.com/entertainment/

611872, 612024