बॉलीवुड की ‘चांदनी’ कही जाने वाली श्रीदेवी भले ही अब हमारे बीच नहीं रही, लेकिन अपनी हर फिल्म में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के बीच एक अलग छाप छोड़ गई हैं। फिल्मों में अलग-अलग अवतार में आ चुकी श्रीदेवी की ये झलक उनकी अंतिम विदाई में भी नजर आईं। श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भावुक कर देने वाली बात लिखी। हेमा मालिनी ने लिखा, ”श्रीदेवी को मेरी ओर से आखिरी सलाम। पूरे बॉलीवुड जगत के लोग बेहद दुखी थे, कुछ तो टूटने की कगार पर थे। उनका चार्म ही फिल्मों में जादू भर देता था। श्रीदेवी को लाल कलर की साड़ी पहनाई गई थी, वह एकदम खामोश थीं।”

हेमा मालिनी ने कुछ समय बाद एक अन्य ट्वीट करते हुए बताया अंतिम दर्शन के लिए श्रीदेवी को कितनी खूबसूरती और व्यवस्थित तरीके से तैयार किया गया था। हेमा मालिनी ने लिखा,” सब कुछ बेहद अच्छे ढंग से तैयारियां की गई थीं। सभी कार्यक्रम बिना किसी परेशानी के संपन्न हुए। गुड बॉय डियर फ्रेंड।”

श्रीदेवी दुबई में फैमिली वेडिंग का हिस्सा बनने के लिए गई थीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जहां शनिवार देररात दुबई के एक होटल में बाथ टब में गिरने के कारण श्रीदेवी का अकस्मात निधन हो गया। श्रीदेवी की मौत की खबर सुनने के बाद बोनी कपूर के बेटे अर्जुन फिल्म की शूटिंग को बीच में ही छोड़कर वापस मुंबई आएं और खुशी और जाह्ववी से मिले। अर्जुन कपूर श्रीदेवी का शव लेने के लिए दुबई भी गए थे। एक्ट्रेस के अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा गया। श्रीदेवी की आखिरी दर्शन के लिए बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियां भी शरीक हुईं। बता दें कि श्रीदेवी के शव को विशेष विमान के जरिए दुबई से मुंबई लाया गया था। एयरपोर्ट पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

https://www.jansatta.com/entertainment/