दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की साउथ फिल्म इंडस्ट्री से हिंदी सिनेमा तक की जर्नी काफी दिलचस्प थी। उन्हें गुजरे 6 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी लोग अलग-अलग बेहतरीन किरदारों के लिए उन्हें याद करते हैं। श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी, 2018 को दुबई में हुआ था। कहा जाता है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक माना जाता है, लेकिन कम ही लोग ये जानते होंगे कि वह केवल एक्टिंग ही नहीं, गाती भी अच्छा थीं। उन्होंने अपनी ही हिट फिल्मों में गाने गाए हैं। जी हां! आज हम आपको उनसे जुड़ी कई ऐसी बातें बताने वाले हैं, जो कम ही लोग जानते हैं।
श्रीदेवी ने अपनी मशहूर फिल्म ‘सदमा’, ‘चांदनी’, ‘गरजना’ और ‘क्षणा क्षणं’ के लिए प्लेबैक सिंगिंग की थी। वह उस वक्त पहली ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिन्हें सुपरस्टार का टाइटल मिला था। श्रीदेवी अपने काम को लेकर बहुत गंभीर हुआ करती थीं, इतना की उन्होंने 103 डिग्री बुखार में भी शूटिंग नहीं रोकी थी। उन्होंने ‘न जाने कहां से आई है’ गाना तेज बुखार में शूट किया था।
श्रीदेवी को पेंटिंग का बहुत शौक हुआ करता था। इस शौक के कारण उनका सलमान खान से अच्छा बॉन्ड हो गया था, लेकिन उन्होंने बीच में ही पेंटिंग छोड़ दी थी। हालांकि सलमान ने कई सालों बाद फिर उन्हें अपने शौक को बरकरार रखने को कहा। जिसके चलते वह दोबारा पेंटिंग करने लगीं और फिर क्या था, उनकी पेंटिंग इंटरनेशनल आर्ट ऑक्शन में भी रखी गई।
बेटियों का नाम
उन्होंने अपनी बेटियों का नाम जान्हवी और खुशी अपने प्रोड्यूसर पति बोनी कपूर की फिल्मों ‘जुदाई’ और ‘हमारा दिल आपके पास है’ की एक्ट्रेसेस के नाम पर रखा था। आज उनकी दोनों बेटियां भी एक्टिंग लाइन में नाम कमा रही हैं।
13 साल की उम्र में निभाया था रजनीकांत की मां का किरदार
श्रीदेवी ने 4 साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था और 13 साल की उम्र में उन्होंने रजनीकांत की मां का किरदार निभाया था। उन्होंने फिल्म ‘मूंदरू मुदिचू’ में रजनीकांत की सौतेली मां की भूमिका निभाई थी।