Sridevi Death Anniversary: पिछले साल 2018 को हिंदी सिनेमा की फर्स्ट लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी अचानक दुनिया को अलविदा कह गईं। दुबई से एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत की खबर आई। श्रीदेवी को गए हुए एक साल बीतने वाला है। 24 फरवरी को श्रीदेवी की बरसी है। ऐसे में श्रीदेवी के पति बोनी कपूर अपनी पत्नी की याद में एक खास काम करने जा रहे हैं। श्रीदेवी के पति बोनी ने तय किया है कि उनकी पत्नी की बरसी पर बोनी एक्ट्रेस की एक कीमती चीज की नीलामी करेंगे।
इस नीलामी से जो रकम आएगी वह उसे जरूरतमंदों की मदद के लिए दान में देंगे। रिपोर्टस के मुताबिक श्रीदेवी की एक खास साड़ी की नीलामी रखी गई है। इस साड़ी की नीलामी के बाद मिले पैसों से जरूरतमंदों में दान किया जाएगा। पारिसेरा नाम की वेबसाइट में इस साड़ी को नीलाम किया जा रहा है। यहां श्रीदेवी की साड़ी की बोली लगा कर उसे खरीदा जा सकता है। इस साड़ी की कीमत 40 हजार से शुरू की गई है। ऐसे में लोग भी इस साड़ी को खरीदने में इंट्रस्ट दिखा रहे हैं। इसके चलते लोग साड़ी की ज्यादा से ज्यादा बोली लगा रहे हैं।

इस साड़ी की बोली अब तक 1,30,000 रुपए बोली गई है। इस साड़ी को लेकर वेबसाइट में काफी कुछ बताया गया है। वेबसाइट के मुताबिक, ‘श्रीदेवी की ये साड़ी 6 मीटर की साड़ी है। यह साड़ी श्रीदेवी के साउथ इंडियन रूट्स को याद दिलाती है। साउथ में जन्मी श्रीदेवी की ये साड़ी खास थी। इस साड़ी की नीलामी के बाद जो पैसा आएगा वह ‘कंसर्न इंडिया फाउंडेशन प्रोग्राम’ में जाएगा। यह संस्था बूढ़े, बच्चों, औरतों और दिव्यांगों के लिए काम करती है।’
बता दें, श्रीदेवी की मौत दुबई के एक होटल में हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी होटल के एक कमरे के बाथरूम में पानी से भरे टब में गिरी मिली थीं। पानी में डूबने से श्रीदेवी का निधन हुआ था। श्रीदेवी दुबई एक रिश्तेदार की शादी में शरीक होने गई थीं। शादी में श्रीदेवी के साथ उनके पति बोनी और बेटी खुशी कपूर भी साथ थीं।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)

