श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की उनके कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ तस्वीरें ऑनलाइन वायरल हुई हैं। जाह्नवी की जो तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई हैं, उनमें शिखर और जाह्नवी एक दूसरे को लिपलॉक करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह तस्वीर ऑरिजिनल हैं। जाह्नवी कथित तौर पर शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं। शिखर पड़ारिया वीर पहारिया के भाई है। बताया जा रहा है कि वीर कथित रूप से सेफ अली खान की बेटी सारा अली खान का डेट कर रहे हैं। जाह्नवी और शिखर की यह तस्वीर किसी पार्टी की है, जिसमें दूसरा कपल भी एक दूसरे को किस करता नजर आ रहा है।

बता दें, जाह्नवी से पहले श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थीं। खुशी कपूर ने अपनी दोस्त के 15वें जन्मदिन सेलेब्रेशन की बोल्ड तस्वीरें इस्टाग्राम पर शेयर की थीं। जिसके बाद किसी युवक ने उनकी फिटनेस को लेकर तस्वीरों पर भद्दे कमेंट पोस्ट किए। लेकिन खुशी ने भी इस युवक को करारा जवाब दिया था। खुशी फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया के जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही थीं। इस पार्टी में उनकी एक और दोस्त मुस्कान भी थीं। तीनों ने मिलकर जो मस्ती की है। उसकी तस्वीरें खुशी ने शेयर की थी।

Photo Source: Twitter

चर्चा थी कि जाह्नवी करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। लेकिन अभी तक इस खबर की कोई पुष्टि नहीं हो पाई। इसके साथ ही हालही में खबरें आई थीं कि जाह्नवी ने साउथ मूवी का मिला एक ऑफर ठुकरा दिया है।

Read Also: बेटी और पति के साथ जॉर्जिया में छुट्ट‍ियां मना रहीं श्रीदेवी

अपने जमाने की लोकप्रिय अदाकारा श्रीदेवी इन दिनों परिवार संग जॉर्जिया में छुट्टियां इंज्वॉय कर रही हैं। पिल्म इंग्लिश विंग्लिश की अभिनेत्री बेटी जाह्नवी और खुशी व पति बोनी कपूर के साथ जॉर्जिया में हैं। इस दौरान श्रीदेवी ने अपने इंस्टाग्राम पर परिवार संग बिताए छुट्टियों की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। (फोटो- श्रीदेवी इंस्टाग्राम)

Read Also: श्रीदेवी बेटी खुशी ने अपनी तस्वीरों पर भद्दे कमेंट करने वालों को दिया करारा जवाब

जॉर्जिया में बड़ी बेटी जाह्नवी के साथ दोपहर के भोजन पर श्रीदेवी। (फोटो- श्रीदेवी इंस्टाग्राम)
दिवाली पार्टी में श्रीदेवी अपनी छोटी बेटी खुशी के साथ पहुंचीं। तस्वीर के लिए साथ में मनीष मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी। (स्रोत-इंस्टाग्राम)