एक जमाने था जब श्री देवी की खूबसूरती के किस्से बॉलीवुड सुर्खियों में चर्चा का विषय बने रहते थे, लेकिन अब उनका नाम उनकी छोटी बेटी खुशी कपूर कर रही हैं। हाल ही श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने अपनी दोस्त का 15वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इसके बाद उन्होंने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीरें अपलोड की। (Photos-instagram) इसके बाद किसी युवक ने उनकी फिटनेस को लेकर तस्वीरों पर भद्दे कमेंट पोस्ट किए। लेकिन खुशी ने भी इस युवक को करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा कि मैं अपनी पिक्चर्स इसलिए अपलोड करती हूं क्योंकि मुझे कॉन्फिटेंड और अच्छी फीलिंग आती है। इसलिए अगर कोई मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम ये सोचते कि मैं फिट नही हूं। (Photos-instagram) बता दें कि खुशी अनुराग कश्यप की बेटी आलिया के जल्मदिन को सेलिब्रेट कर रहीं थी, इस दौरान उनकी एक और दोस्त मुस्कान भी थीं। तीनों ने मिलकर जो मस्ती की है। उसकी तस्वीरें खुशी ने शेयर की हैं। उनकी ये तस्वीर बोल्डनेस के पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ रही हैं। (Photos-instagram) हालांकि खुशी ने पार्टी की जो तस्वीरें खुशी ने शेयर की हैं। उनमें ना तो कहीं केक है और ना कहीं चौथा कोई आदमी। तीनों का ध्यान एक-दूसरे को किस करने पर ज्यादा नजर आ रहा है। गौरतलब है कि श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर अक्सर अपनी बोल्ड अदाओं को देख किसी युवक ने फोटो पर भद्दे कमेंट किए। (Photos-instagram) शीशे के सामने ली गई इस सेल्फी में दोनों काफी बोल्ड दिख रही हैं। आलिया और खुशी दोस्त हैं। आलिया 15 साल की हैं। (Photos-instagram)
