Sridevi Bungalow, Priya Prakash Varrier: सोशल मीडिया पर एक वीडियो में आंख मारने से रातों-रात इंटरनेट संसेशन बनीं प्रिया प्रकाश वारियर जल्द ही फिल्म Sridevi Bungalow में नजर आएंगी। इस फिल्म में प्रिया के साथ अरबाज खान भी दिखाई देंगे। एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें अरबाज खान और प्रिया प्रकाश दोनों साथ में फिल्म के सेट पर दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में प्रिया अरबाज के साथ काफी घुल मिल कर बातें करती दिख रही हैं। खिलखिलाकर हंसती हुई प्रिया को देख फैंस इस वीडियो को देख कर काफी खुश हो रहे हैं।

बता दें, अरबाज खान फिल्म Sridevi Bungalow में प्रिया के साथ इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर पार्ट 1 कुछ समय पहले जब दर्शकों के सामने आया था तो एक कॉन्ट्रोवर्सी ने जन्म ले लिया था। फिल्म का नाम Sridevi Bungalow और एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत की घटना को इससे जोड़कर देखा जाने लगा था। ऐसे में श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने फिल्म मेकर्स और प्रिया के खिलाफ कोर्ट नोटिस भी भेजा था।


इस फिल्म में अरबाज खान कैमियो प्ले कर रहे हैं। फिल्म को लेकर अरबाज ने बताया कि इस फिल्म का एक्ट्रेस से कोई नाता नहीं है। प्रशांत मांबुली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर अरबाज ने  मिडडे इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म में काम करने के लिए वह तभी राजी हुए जब मेकर्स ने उन्हें इस बात से अश्योर किया कि फिल्म किसी की असल जिंदगी से इत्तेफाक नहीं रखती। उन्होंने ये भी बताया कि डायरेक्टर ने उन्हें कंवेंस किया कि वह कुछ भी गलत नहीं कर रहे हैं।

बता दें, इस फिल्म के ट्रेलर में प्रिया प्रकाश के कुछ ऐसे सीन दिखाए जाते हैं जिसमें वह बाथरूम में बाथ टब में पड़ी दिखती हैं। गौरतलब है कि श्रीदेवी की मौत का कारण भी यही बताया गया था कि एक्ट्रेस की मौत पानी से भरे टब में गिरने से हुई थी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)