Sridevi and Janhvi Kapoor: श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा। फिलहाल जाह्नवी अभी बी-टाउन में अपने पैर जमाने की कोशिशों में जुटी हुई हैं। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी एक बार अपनी मॉम से इतनी नाराज हो गई थीं कि उन्होंने श्रीदेवी से 3 दिन तक बात नहीं की थी। दरअसल, श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जाह्नवी उनकी फिल्में देखना बहुत पसंद करती हैं। लेकिन मां की एक फिल्म ने छोटी सी जाह्नवी को अंदर से काफी परेशान कर दिया था।
ऐसे में जाह्नवी ने अचानक से अपनी मां श्रीदेवी से बात करना बंद कर दिया। ऐसे में जाह्नवी ने श्रीदेवी के लिए कहा था कि वह बिलकुल भी अच्छी इंसान नहीं हैं। श्रीदेवी ने बताया था- ‘जाह्नवी ने फिल्म ‘सदमा’ देखी। उस वक्त वह सिर्फ 6 साल की थी। वह फिल्म देखने के बाद उसने मुझसे बात ही नहीं की। करीब 3 दिनों तक उसने मुझसे कुछ नहीं कहा।’
श्रीदेवी ने आगे कहा था- ‘ फिल्म सदमा देखने के बाद जाह्नवी मेरे पास आई और बोली कि मम्मा आप बहुत गंदी मम्मा हो। आप बहुत मतलबी हो उनके लिए (कमल हसन) ।’ दरअसल, इस फिल्म के अंत में श्रीदेवी के किरदार की याददाश्त वापस आते ही वह अपनी दुनिया में वापसी करती है। ऐसे में कमल हसन का कैरेक्टर अकेला ही रह जाता है। इस सीन को देख कर जाह्नवी काफी डिस्टर्ब हो गईं थीं।
बता दें, जाह्नवी बॉलीवुड में फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू करना चाहती थीं। श्रीदेवी ने बताया था- ‘वह फिल्म करना चाहती थी- स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, लेकिन मैं इसके फेवर में नहीं थी। मैं नहीं मानती कि ये बुरी इंडस्ट्री है। मैं भी इसी दुनिया का हिस्सा हूं।’ बता दें, जाह्नवी कपूर के फिल्म धड़क में डेब्यू करने से पहले ही श्रीदेवी का निधन (24 फरवरी 2018) हो गया था। श्रीदेवी की मौत दुबई के एक होटल में हुई थी।
रिश्तेदारों की शादी में शरीक होने पहुंची (मोहित मारवाह) श्रीदेवी ने शादी निपटने के बाद कुछ और दिन दुबई में गुजारने की मांग बोनी कपूर से की थी। ऐसे में श्रीदेवी एक होटल में ठहरी थीं। इस होटल के कमरे के बाथरूम में श्रीदेवी पानी के टब में मृत पाई गई थीं। इस तरह से श्रीदेवी अपनी बेटी जाह्नवी को बड़े पर्दे पर अभिनय करते हुए नहीं देख पाईं।