मनीष मल्होत्रा द्वारा होस्ट की गई पार्टी में बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज एक साथ नजर आईं। एक ही फ्रेम में बॉलीवुड की कई दिग्गज एक्ट्रेस ने फोटो खिंचवाई। डिजायनर मल्होत्रा ने श्रीदेवी के बर्थडे की बिलेटिड पार्टी अपने घर पर रखी थी। जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, रानी मुखर्जी, रेखा, टीना मुनीम (अब अंबानी) शबाना आजमी और विद्या बालन शामिल थे। यह वो एक्ट्रेस हैं जो पिछले कुछ समय से बॉलीवुड पर राज कर रही हैं। ये एक्ट्रेसेज 70 के दशक से लेकर अब तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं। जिनके पास पांच राष्ट्रीय पुरस्कार हैं।
रेखा को उमराव जान के लिए, श्रीदेवी को मिस्टर इंडिया, टीना मुनीम को कर्ज के लिए, ऐश्वर्या राय को हम दिल दे चुके सनम, रानी मुखर्जी को ब्लैक और द डर्टी पिक्चर के लिए विद्या बालन को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। 13 अगस्त को श्रीदेवी ने अपना 54वां जन्मदिन मनाया था। उन्होंने पार्टी से एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- धन्यवाद मनीष मल्होत्रा मुझे इतना स्पेशल फील करवाने के लिए और मेरे दोस्तों मुझे इतना सारा प्यार देने के लिए। श्रीदेवी ने पार्टी से कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसमें से एक तस्वीर ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ है।
श्रीदेवी की बर्थडे पार्टी में उनकी बेटियों खुशी और जाह्नवी कपूर का आना लाजिमी था। पपरांजी ने दोनों बहनों को पार्टी में आते हुए क्लिक कर लिया। जाह्नवी ने पार्टी के मौके पर बैकलेस टॉप के साथ ब्लू कलर की जींस पहनी थी जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। वहीं खुशी ने ब्लैक कलर का कोरसेट टॉप और उसकी मैचिंग जींस पहनी थी। विद्या बालन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पार्टी से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
https://www.instagram.com/p/BX7CQYWldye/
https://www.instagram.com/p/BX7egArhqaZ/
बालन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया- मैं इन तस्वीरों से बाहर नहीं आ पा रही हूं ये बहुमूल्य होने के साथ ही अमूल्य हैं। एक फ्रेम में इस देश की बड़ी और बेस्ट फीमेल एक्टर्स के साथ। महिलाओं आप मुझे लंबे समय से प्रेरित करती रही हो। धन्यवाद मनीष मल्होत्रा याद रखने वाली रात के लिए। विद्या बालन को हाल ही में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के लिए चुना गया था जिसके अब गीतकार प्रसून जोशी अध्यक्ष हैं। एक्ट्रेस इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म तुम्हारी सुलु की रिलीज का इंतजार कर रही हैं।