Squid Game season 2 Review: नेटफ्लिक्स की चर्चित वेब सीरीज Squid Game का दूसरा सीजन भी आ गया है। जिन लोगों को इस धमाकेदार वेब सीरीज का इंतजार था तो ये सीरीज Netflix पर स्ट्रीम कर रही है। ये सीजन इसके नायक की सर्वाइवल गेम के पीछे के मास्टरमाइंड को खोजने और उसके गेम को बंद करने पर आधारित है। दूसरे सीजन में गेम शुरू होने से पहले थोड़ा इंतजार करना पड़ता है। पहले के दो एपिसोड थोड़ा बोरिंग हैं, जिनमें गी-हुन और इन खेलों को खेलने वाले लोगों को खोज रहे हैं।

‘स्किड गेम’ में पिछली बार 9 एपिसोड थे, लेकिन इस बार इस खतरनाक सीरीज की कहानी 7 एपिसोड में दिखाई गई है। साल 2021 में आई ये वेब सीरीज साउथ कोरिया की है, जिसे भारत में भी खूब पसंद किया गया। ये वेब सीरीज वर्ल्ड वाइड देखी गई और सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बन गई। जिन लोगों ने इसका पहला सीजन देखा था उन्हें बेसब्री से दूसरे सीजन का इंतजार था।

क्या है इस बार की कहानी

पिछले सीजन में 456 प्लेयर्स के बीच खूनी खेल हुआ था और 456 नंबर का खिलाड़ी जीता था। इसके बाद उसने बाकी सारे प्लेयर्स को एक-एक कर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। इस बार गेम पलटने वाला है। ये खिलाड़ी पिछला गेम जीतने के बाद एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा रहा है। इस बार भी ढेर सारे खिलाड़ी हैं जो अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं, जो जीतेगा वो बेचगा और जो हारेंगे वो फिर मौत के घाट उतारे जाएंगे।

इस बार खूनी खेल पुराना है, लेकिन कई नए ट्विस्ट के साथ आया है। हर एक एपिसोड एक-एक घंटे का है, हर एपिसोड के साथ देखने वाले की दिलचस्पी बढ़ती जाएगी और अंत में पता चलेगा इस बार प्लेयर नंबर 456 का क्या होगा।

पहला सीजन था बेहतर

सीरीज का पहला सीजन ऐसा था कि देखने वाला स्क्रीन से नजर नहीं हटा पाया था, मगर इस बार थोड़ा अलग है। कुछ लोगों को ये सीरीज थोड़ी बोरिंग लग सकती है। इस बार कई चीजें ऐसी हैं जो सस्पेंस को किल कर रही हैं। कुल मिलाकर अगर पहले सीजन से इसकी तुलना की जाए तो इस बार मामला थोड़ा हल्का पड़ रहा है।

एक्टिंग और डायरेक्शन

सीरीज के एक्टर्स की बात करें तो इस सीजन में ली जंग-जे, वाई हा-जून, ली ब्यूंग-हुन, इम सी-वान, कांग हा-नेउल, ली जिन-वूक, पार्क सुंग-हून, यांग डोंग-ग्यून, जो यू-री, कांग ए-शिम और ली सियो-ह्वान हैं। सभी की एक्टिंग अच्छी है। वहीं डायरेक्शन की बात करें तो इसे  HWANG DONG HYUK ने डायरेक्ट किया है। पहले सीजन के मुकाबले इस सीजन का निर्देशन कमजोर हुआ है।