Squid Game Season 2 Release Date: 25 दिसंबर यानी कि बीते दिन ही क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया। इसके बाद अब लोगों को न्यू ईयर 2025 के सेलिब्रेशन का बेसब्री से इंतजार है। इसे सेलिब्रेट करने के लिए लोग फैमिली और फ्रैंड्स के साथ वेकेशन पर जा रहे हैं। वहीं, मूवी और सीरीज लवर्स के लिए भी सरप्राइज पर सरप्राइज मिल रहे हैं। ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज मिलने वाला है। जहां ओटीटी पर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज का ऐलान किया गया है वहीं, दर्शकों को एक और तोहफा वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ के मेकर्स ने दिया है। भारतीय दर्शकों के बीच इस सीरीज का काफी क्रेज है। अब मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज का ऐलान कर दिया है।
दरअसल, वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ के सीजन 2 की ओटीटी स्ट्रीमिंग की डेट और टाइम सामने आ गई है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। सीरीज को 26 दिसंबर यानी आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दिया गया है। इस सर्वाइवल थ्रिलर में कमाल के ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं। सीरीज ‘स्क्विड गेम’ को देखने के बाद दर्शकों के बीच इसके सीक्वल की स्ट्रीमिंग का बेसब्री से इंतजार था। अब वो इंतजार खत्म हो गया है। इस सीजन के 7 एपिसोड हैं, जो एक साथ स्ट्रीम किए गए हैं।
कब और कहां देख सकेंगे भारतीय दर्शक?
वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम सीजन 2’ को दुनियाभर के अलग-अलग देशों में अलग-अलग टाइम पर स्ट्रीम होने जा रही है। वहीं, अगर भारतीय दर्शकों के लिए इसकी रिलीज की बात की जाए तो इसे आप नेटफ्लिक्स पर ही दोपहर 12.30 बजे के बाद ही देख पाएंगे। यानी कि आप 26 दिसंबर को दोपहर होते ही इस कमाल की कोरियन सीरीज का मजा ले पाएंगे। ऐसे में न्यू ईयर 2025 से पहले फैंस के लिए ये सरप्राइज है। उनके लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं है।
‘स्क्विड गेम 2’ की कहानी और स्टारकास्ट
इसके साथ ही अगर वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम 2’ के बारे में बात की जाए तो इसकी कहानी गेम के खिलाड़ी नंबर 456 के पहले जानलेवा गेम से बचने के करीब 3 साल बाद शुरू होगा। इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी जहां से पहले वाली सीरीज का अंत हुआ था। सीरीज का ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीरीज पिछली बार की ही तरह सांसों को थाम देने वाली है। इसमें कई बेहतरीन सीन्स हैं, जो स्क्रीन्स पर अलग ही छाप छोड़ेगी।
वहीं, इस वेब सीरीज की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें ली जंग-जे जो गी-हुन के किरदार में तो वहीं वाई हा-जून, डिटेक्टिव ह्वांग जुन हो के रोल में वापसी कर रहे हैं। इस सीरीज में गि-हुन की ही स्टोरी को दिखाया जाएगा। पिछली सीरीज में देखने के लिए मिला था कि बड़ी मुश्किलों से अपनी जान बचाने में वो कामयाब हुए थे।
वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम 2’ की ओटीटी रिलीज के बारे में तो आपने पढ़ लिया। ऐसे में अगर आप न्यू ईयर पर अन्य फिल्मों का आनंद ओटीटी पर लेना चाहते हैं तो इसमें कई फिल्में हैं, जो न्यू ईयर वीक में दस्तक देने वाली हैं। देखिए लिस्ट।