OTT Adda- Thriller Series on Netflix: नया साल शुरू हो चुका है और साल 2025 में थ्रिलर सीरीज देखने के शौकीन लोगों को बड़ी गुड न्यूज मिली है। नेटफ्लिक्स ने इस साल का सबसे बड़ा अनाउंसमेंट किया है। नेटफ्लिक्स पर साल 2025 में 3 बड़ी सीरीज़ का सीक्वल आ रहा है। जिसमे स्क्विड गेम सीजन 3 भी शामिल है। आइए आपको बताते हैं वो 3 बड़ी सीरीज़ कौन सी हैं जिसका सीक्वल आप इस साल देख सकेंगे। इसमें से आखिरी नंबर पर जो शो है ये उसका लास्ट सीजन होने वाला है।
स्क्विड गेम 3 Squid Game 3
नेटफ्लिक्स की सर्वाइवल थ्रिलर वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ का दूसरा सीजन हाल ही में रिलीज हुआ और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब्जा जमाए हुए है। नेटफ्लिक्स पर ये सीजन नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है, जहां पहले सीजन के बाद दूसरा सीजन देखने के लिए 3 साल लंबा इंतजार करना पड़ा था वहीं तीसरे सीजन के लिए आपको लंबा इंतजार नहीं करना होगा। नेटफ्लिक्स ने बड़ा ऐलान किया है और बताया है कि इसी साल 2025 में आप स्क्विड गेम सीजन 3 देख सकेंगे। जहां दूसरा सीजन अपने पीछे की सवाल और सस्पेंस छोड़ गया है सीजन 3 में आपको इन सभी सस्पेंस का जवाब मिलेगा और फैंस इस बात से बहुत खुश हैं कि उन्हें तीसरे सीजन के लिए लंबा इंतजार नहीं करना होगा।
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि स्क्विड गेम सीजन 3 में टाइटैनिक फेम हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो का कैमियो हो सकता है, मगर नेटफ्लिक्स ने इस अफवाह का खंडन किया है। Soompi की रिपोर्ट के मुताबिक Netflix ने ‘स्क्विड गेम 3’ में लियोनार्डो डिकैप्रियो के कैमियो को लेकर जवाब दिया है और कहा है, ‘अफवाहें पूरी तरह से झूठी हैं। लियोनार्डो डिकैप्रियो के ‘स्क्विड गेम सीजन 3′ में शामिल होने की खबरें पूरी तरह से निराधार हैं।’
नेटफ्लिक्स ने नई डॉल की झलक भी दिखाई है जो सीजन 3 में देखने को मिलने वाली है। हालांकि लोगों का कहना है कि इसे सीजन 3 नहीं बल्कि सीजन 2 का पार्ट 2 कहना चाहिए। क्योंकि सीजन 2 बहुत जल्दी और अधूरे तरीके से खत्म कर दिया गया।
वेंसडे 2 Wednesday Season 2
नेटफ्लिक्स ने 2025 के लिए दूसरी बड़ी अनाउंसमेंट जो की है वो जेना ओर्टेगा की डार्क कॉमेडी, मिस्ट्री-थ्रिलर और हॉरर सीरीज वेंसडे सीजन 2। साल 2022 में वेंसडे का पहला सीजन आया जिसे फैंस से खूब प्यार मिला, सीजन 1 खत्म हुआ तो लोगों के मन में कई सवाल रह गए थे, तबसे फैंस को इस सीरीज के दूसरे पार्ट का इंतजार था। वो इंतजार अब खत्म होने वाला है क्योंकि वेंसडे एडम्स अब सीजन 2 के साथ लौट रही है। दूसरा सीजन आप नेटफ्लिक्स पर इसी साल 2025 में देख सकेंगे। नेटफ्लिक्स ने दावा किया है कि दूसरा सीजन पहले से भी ज्यादा थ्रिलिंग होने वाला है। नेटफ्लिक्स ने अभी इस सीजन की डेट का अनाउंसमेंट नहीं किया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि गर्मियों में ये सीजन आएगा।
वेंसडे सीरीज की कहानी एक लड़की के इर्द गिर्द घूमती है जिसका नाम वेंसडे एडम्स है। वो अपने परिवार की बड़ी बेटी है और नेवरमोर एकेडमी में पढ़ाई कर रही है। वहां कई अजीब घटनाएं होती हैं। वेंसडे सीरीज में आपको डार्क कॉमेडी, मिस्ट्री थ्रिलर और हॉरर सब देखने को मिलता है। इस सीरीज में जेना ऑर्टेगा के अलावा, स्टीव बुसेमी, बिली पाइपर, थांडीवे न्यूटन और हेली जोएल ओसमेन जैसे एक्टर्स भी अहम भूमिकाओं में हैं।
वेब सीरीज ‘वेंसडे’ के सीजन 2 का जबसे टीजर आया है फैंस इसे लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। ‘वेंसडे’ के पहले सीजन ने इतिहास रचा था, ये नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली अंग्रेज़ी भाषा की सीरीज बन गई थी। इस सीरीज को एमी में 12 नॉमिनेशंस मिले थे, जिसमें से 4 अवॉर्ड इसने जीते थे। इसके आठ में से चार एपिसोड टिम बर्टन ने निर्देशित किए हैं।
Stranger Things Season 5 स्ट्रेंजर थिंग्स 5
स्ट्रेंजर थिंग्स के फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है, क्योंकि इसका पाँचवाँ और आखिरी सीजन 2025 में वापसी करने के लिए तैयार है। आखिरी सीजन होने की वजह से शो को लेकर जबरदस्त हाइप है। इससे पहले शो में विल बायर्स की भूमिका निभाने वाले Noah Schnapp ने एक बीटीएस वीडियो शेयर करते हुए सीरीज को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया था।
स्ट्रेंजर थिंग्स एक अमेरिकी साइंस फिक्शन हॉरर ड्रामा थ्रिलर सीरीज है। इस सीरीज का सबसे पहला सीजन 15 जुलाई 2016 को रिलीज हुआ था। वहीं शो का दूसरा सीजन साल 2017 में आया था। तीसरा सीजन साल 2019 में और चौथा सीजन साल 2022 में आया था। अब इसका पाँचवाँ सीजन 3 साल बाद साल 2025 में आएगा।
स्ट्रेंजर थिंग्स डफर ब्रदर्स द्वारा बनाई गई एक प्रशंसित साई-फाई हॉरर सीरीज़ है। 80 के दशक में सेट, यह इंडियाना के हॉकिन्स के एक शहर में बच्चों के एक ग्रुप की कहानी है, जहाँ वे रहस्यमय और खौफनाक अनुभवों का सामना करते हैं। यूथ और बच्चों के बीच इस सीरीज़ का जबरदस्त क्रेज़ है। इस सीरीज में कुछ अहम किरदार हैं, जैसे कि एलेवन (मिली बॉबी ब्राउन) ये एक अनोखी लड़की है जो अपनी मानसिक शक्तियों का उपयोग करके अपने दोस्तों की मदद करती है। माइक व्हीलर (फिन वुल्फहार्ड) एक स्मार्ट और साहसी लड़का है। वहीं विल बायर्स (नूह श्नैप), डस्टिन हेंडरसन (गेटेन माताराज़ो) और लुकास सिंक्लेयर (कालेब मैकलॉफलिन) साथ मिलकर एलेवन की मदद करते हैं।
ये तीनों ही बड़ी सीरीज हैं और इनके सीक्वल आप साल 2025 में नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे। अगर आप क्राइम थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो हॉटस्टार पर ये 5 बेहतरीन सीरीज देख सकते हैं।
