OTT Release This Week: 2024 को खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं और इसके साथ ही क्रिसमस वीक भी शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों के लिए ये वीक काफी मजेदार होने वाला है। वहीं, फिल्म और सीरीज लवर्स के लिए भी दिसंबर का चौथा और आखिरी हफ्ता धमाकेदार होगा। इस वीक ओटीटी पर एक से बढ़कर एक मूवीज-सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार है, जो आपके क्रिसमस वीकेंड को मजेदार बनाने में अहम रोल प्ले करने करेंगी। इस लिस्ट में मोस्ट पॉपुलर ‘स्क्विड गेम’ का सीजन 2 और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ शामिल है।
ग्लेडिएटर 2 (Gladiator II)
पॉल मेस्कल, पेड्रो पास्कल, फ्रेड हेचिंगर, लियोर रज, डेरेक जैकोबी और डेनजेल वाशिंगटन स्टारर फिल्म ‘ग्लेडिएटर 2’ भी इस हफ्ते स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। इस मूवी में ‘ग्लेडिएटर’ की कहानी को आगे बढ़ते हुए दिखाया जा सकता है। ये मूवी प्राइम वीडियो पर 25 दिसंबर को स्ट्रीम होगी।
स्क्विड गेम 2 (Squid Game: Season 2)
नेटफ्लिक्स की सुपरहिट और सबसे ज्यादा देखे जाना वाली वेब सीरीज में से एक ‘स्क्विड गेम’ के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। दिसंबर के लास्ट वीक में इसका दूसरा सीजन रिलीज होने वाला है। इसका पहला सीजन 2021 में रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था। अब लगभग तीन साल के इंतजार के बाद ये सीरीज एक बार फिर आ रही है। ‘स्क्विड गेम 2’ 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3)
कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। हॉरर कॉमेडी में मूवी ‘भूल भुलैया’ का तीसरा पार्ट थी, जिसमें एक बार फिर रूह बाबा और मंजुलिका की कहानी दर्शकों ने देखी। ऐसे में बहुत से फैंस फिल्म के ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे थे और अब ये वेट खत्म हो गया है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी ये मूवी 27 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
खोज- परछाइयों के उस पार (Khoj- Parchaiyon Ke Uss Paar)
‘खोज: परछाइयों के उस पार’ एक रहस्य थ्रिलर फिल्म है, जिसमें दर्शकों को झकझोर देने वाली कहानी देखने को मिलने वाली है। जगरनॉट द्वारा निर्मित और प्रबल बरुआ निर्देशित इस मूवी में शारीब हाशमी, अनुप्रिया गोयनका और आमिर दलवी लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं। ये फिल्म 27 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।
डॉक्टर्स (Doctors)
‘डॉक्टर्स’ एक सीरीज है, जिसमें शरद केलकर, हरलीन सेठी, विराफ पटेल, आमिर अली और विवान शाह दिखाई देने वाले हैं। इसके कहानी दो डॉक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें पहले प्रतिशोध देखने को मिलता है और फिर यही प्रतिशोध प्यार में बदल जाता है। ये सीरीज भी 27 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने वाली है।
सोर्गावसाल (Sorgavaasal)
‘सोर्गावसाल’ एक हिंदी मूवी है, जिसमें लोगों को एक ऐसे शख्स की कहानी देखने को मिलने वाली है, जिसे झूठे आरोप में जेल में कैद किया गया है। इस फिल्म में आरजे बालाजी और सेल्वाराघवन लीड रोल में हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 27 दिसंबर को रिलीज होगी।
OTT Adda: ‘बेबी जॉन’ से पहले Netflix पर निपटा लें ये 5 एक्शन फिल्में, स्क्रीन से चिपकाए रखेगी कहानी