Kundali Bhagya, Spoiler Alert: शो कुमकुम भाग्य दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है। इस हाई वोल्टेज ड्रामा शो में इस वक्त काफी दिलचस्प मोड़ आया हुआ है। प्रीता अपनी मां को बचाते बचाते खुद मौत के मुंह में है। अब उसे बचाने की पूरी-पूरी कोशिश की जा रही है। लेकिन डॉक्टर्स भी हाथ खड़े कर चुके हैं। वहीं प्रीता की मां भी जख्मी है। ऐसे में प्रीता की छोटी बहन को जब इस बारे में पता चलता है वह दौड़ी-दौड़ी अस्पताल पहुंचती है।
उसे ये भी पता चलता है कि शर्लिन ने ये सब काम कराया है। ऐसे में वह कहती है कि वह शर्लिन को नहीं छोड़ेगी। तभी उसकी मां सरला कहती है कि पहले अपनी बहन को बचा उसकी जान खतरे में है। इस बारे में जब उसे पता चलता है कि प्रीता काफी सीरियस है तो वह काफी दुखी हो जाती है और सोच में पड़ जाती है।
दूसरी तरफ करण गुस्से से लाल पीला हो रहा है, वह प्रीता से नाराज है कि अगर प्रीता वक्त पर आ जाती तो उसका भाई शर्लिन से शादी करने से बच जाता। वह कहता है- ‘प्रीता आज समय पर आ जाती तो मैं शर्लिन को उसकी असली औकात दिखाता, लेकिन नहीं आज उसने मुझे मेरी औकात दिखा दी। मेरे मुंह पर तमाचा मारा, मेरेघर पर खड़े होकर। इस प्रीता की वजह से मेरे भाई की जिंदगी खराब हो गई और वो शर्लिन इस घर की बहू बन गई।’
कुंडली भाग्य के दर्शक इस शो को जल्दी जल्द आगे बढ़ाना चाहते हैं। कमेंट बॉक्स पर अकसर फैंस कहते दिखते हैं कि उन्हें प्रीता और करण की शादी देखनी है। लेकिन अब कहानी तो अपना रुख ही मोड़ चुकी है। एक तरफ प्रीता जिंदगी और मौत से लड़ रही है। तो दूसरी तरफ करण को प्रीता के बारे में गलतफहमी हो गई है।जबकि उसे पता ही नहीं कि प्रीता के साथ क्या क्या बीत रहा है और अब वह किस हालत में है।