साउथ सुपरस्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस को लग रहा था कि साल 2026 में ही इस मूवी को सिनेमाघरों में देखने का मौका मिलेगा, लेकिन अब ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। दरअसल, स्पिरिट का नया पोस्टर सामने आ गया है, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट पर बड़ा अपडेट दिया गया है। राजा साहब रिलीज होने के बाद अब उनकी अगली फिल्म पर हर किसी का ध्यान है, और ऐसे में उनकी आने वाली फिल्म से जुड़ा अपडेट फैंस को थोड़ा निराश कर सकता है।

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में प्रभास नजर आने वाले हैं। यह उनका सबसे चर्चित प्रोजेक्ट है, और इसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगी। प्रभास ने शुक्रवार को फैंस को सरप्राइज देते हुए इंस्टाग्राम पर स्पिरिट फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया। अगर आप साउथ सुपरस्टार प्रभास के फैन हैं, तो फिल्म की रिलीज डेट नोट करके रख लें।

प्रभास की ‘स्पिरिट’ अगले साल होगी रिलीज

स्पिरिट फिल्म के नए पोस्टर के साथ ही रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है। फिल्म से जुड़े नए पोस्टर में एक नोट शेयर किया गया है, जिसमें सीधे तौर पर फिल्म की रिलीज डेट लिखी गई है। बता दें कि स्पिरिट फिल्म इस साल सिनेमाघरों में दस्तक नहीं देगी। फैंस को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। फिल्म को 5 मार्च 2027 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में फैंस को फिल्म के लिए अगले साल का इंतजार करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: भोजपुरी देशभक्ति गानों की वो खास लिस्ट, जो हर दिल में भर देगी देशप्रेम का जोश

साउथ सुपरस्टार प्रभास की हालिया फिल्म द राजा साब को पहले दिन बंपर ओपनिंग मिली थी, लेकिन बाद में मूवी की कमाई का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल होता चला गया। टोटल कलेक्शन की बात करें, तो प्रभास की फिल्म ने 131.94 करोड़ की कमाई की। 400 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर इतना बुरा हाल हो गया कि मेकर्स को भी इस बात का अंदाजा नहीं होगा। फिलहाल सभी का ध्यान स्पिरिट पर है, और आने वाले समय में इससे जुड़े कई रोचक अपडेट्स सामने आ सकते हैं।