समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने एक पोस्ट के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा है। आईपी सिंह ने अपने ट्विटर पोस्ट में एक तीर से दो निशाने लगाते हुए पीएम मोदी पर कटाक्ष किया और कहा- ‘अब कुमार विश्वास जैसे, जिसने एक छंद की रचना न की हो पर उन्हें लोग आज कवि मान बैठे हैं। आसाराम बापू एक कथावाचक था, उसे जनता संत मान बैठी, उसका परिणाम जनता ने बाद में देखा। टेलीप्रॉम्पटर पर उधार की कविता पढ़कर ‘फकीर’ भी कवि बन गये, जिसका नोट आईएएस अफसर बनाते हैं।’ उन्होंने अपने ट्वीट के साथ हैशटैग- ‘#नहीं_चाहिए_भाजपा’, भी लगाया।

आईपी सिंह ने अपनी इस पोस्ट में पीएम के साथ-साथ कुमार विश्वास पर भी तंज कसा। उनके इस ट्वीट पर लोग तमाम तरह के कमेंट करने लगे। एक यूजर ने लिखा- ‘दवा लो दवा, क्यों ठाकुरों को बदनाम कर रहे हो। नहीं तो आपका अंत अवसाद में ही होगा। @DrKumarVishwas जी एक छंद इस मंद पर बना ही दो। जय श्री कृष्ण।’

एक यूजर ने लिखा- ‘सस्ती लोकप्रियता के लिए डॉ. कुमार विश्वास जैसे सज्जन के लिए कुछ भी बकते हो। फिर भी पड़ती तुमको गाली ही है, क्योंकि जनता सब जानती है।’ अनुज कोदेसिया नाम के शख्स ने लिखा- ‘फिर से कह रहा हूं कि इससे पहले कि अब्दुल को उसका असली हैदराबादी मालिक वापस ले ले अपनी साइकिल बनवा लो।’

नरेंद्र सिंह ने लिखा- ‘मान्यवर अपनी राजनीति अपने तक रखिए, कुमार विश्वास को तो मत बदनाम करिए। एक महिला यूजर बोलीं- क्यों गाली खाने के काम करते हो जोकर? तो एक यूजर ने कहा- अरे तुमने अपने जीवन में क्या उखाड़ लिया। ये बताओ?’ कुछ यूजर्स आईपी सिंह की बात से इत्तेफाक भी रखते नजर आए।