उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है, ऐसे में राज्य में सियासी हलचलें तेज हो गई हैं। विपक्षी दल स्थानीय मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने से पीछे नहीं हट रहे हैं। दूसरी ओर भाजपा को करारा झटका देते हुए चुनाव से चंद दिनों पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा का दामन थाम लिया है। वहीं हाल ही में सपा नेता आईपी सिंह ने भाजपा की यूपी इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को ताला भेजा। साथ ही कहा कि 10 मार्च के बाद इसे कार्यालय पर लगाकर घर लौट जाइएगा।
भाजपा नेता स्वतंत्र देव सिंह को लेकर किया गया सपा नेता आईपी सिंह का ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है। उन्होंने ऑर्डर किये गए ताले की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “ओमप्रकाश राजभर जी, जयंत चौधरी जी, राजमाता कृष्णा पटेल जी, संजय चौहान जी और अब स्वामी प्रसाद मौर्य जी, समाजवादी पार्टी के साथ हैं।”
सपा नेता आईपी सिंह ने ट्वीट में आगे लिखा, “मैंने भाजपा मुख्यालय स्वतंत्र देव सिंह जी को एक ताला तोहफे के रूप में भेज दिया है। 10 मार्च के बाद लगाकर घर लौट जाइएगा। लहर नहीं अब सपा की आंधी चल रही है।” उनके इस ट्वीट पर अब सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं।
सुशोभित गर्ग नाम के यूजर ने लिखा, “जबसे शासन मोदी-योगी ने संभाला, नौकरियां खत्म हुईं, धंधे पर ताला। ताला बीजेपी के ऑफिस पर लगाएंगे, जो योग्य नहीं है, अब वो मठ को जाएंगे।” शिवेंद्र सिंह नाम के यूजर ने लिखा, “कम से कम ताला ब्रांडेड तो भेज दिये होते, क्योंकि कार्यालय में महंगी टाइल्स और टोटी भी हैं। वैसे रिटर्न पॉलिसी भी चेक कर लीजिएगा, नहीं तो ये 45 रुपये के ताले से बहुत बड़ा घाटा हो जाएगा।”
ममता वर्मा नाम के यूजर ने आईपी सिंह के ट्वीट के जवाब में लिखा, “क्या बात है सर, आंधी तो चल रही है सपा की और आंधी तो आंधी ही होती है। सबको उड़ाकर ले जाएगी, शायद लहर वालों को भी।” रोहित यादव नाम के यूजर ने लिखा, “आईपी सर इसमें तीन चाबी हैं, एक चाबी केशव प्रसाद मौर्य जी को भेज दीजिए, दूसरी चाबी सुनील बंसल जी को और तीसरी स्वतंत्र देव सिंह जी को।”
यूजर का जवाब देने से खुद सपा नेता भी पीछे नहीं हटे। आईपी सिंह ने यूजर का जवाब देते हुए लिखा, “इस ताले के साथ तीन चाबियां हैं। जो क्रमश: स्वतंत्र देव सिंह, सुनील बंसल व योगी जी की सुविधानुसार अपने-अपने उपयोग में ले सकते हैं।”