South Web Series On OTT: बॉलीवुड मूवीज के साथ-साथ आजकल लोगों के बीच साउथ फिल्मों का भी काफी क्रेज देखने को मिलता है। फिर चाहें वो मूवी अल्लू अर्जुन की हो या नागा चैतन्य की। ऐसे में अगर आप भी साउथ मूवीज और सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन शो के बारे में बताते हैं, जिसमें आपको क्राइम से लेकर थ्रिलर और एक्शन तक काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। ये वेब सीरीज आपका दिमाग हिला के रख देंगी।
9 आवर्स
यह वेब सीरीज साल 2022 में आई थी, जिसमें मधु शालिनी, प्रीति असरानी, पार्वती निर्बान, तारक रतन, अंकित कोया और ज्वाला कोटी समेत कई स्टार्स हैं। यह सीरीज एक सर्वाइवल थ्रिलर है, जिसमें आपको देखने को मिलेगा कि कैसे शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित तीन बैंकों में एक ही दिन और एक ही वक्त पर लूटपाट होती है। यह सीरीज आपको न चाहते हुए भी मनी हाइस्ट की याद दिला देगी। इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर आसानी से देख सकते हैं।
केरल क्राइम फाइल्स
साल 2023 में रिलीज हुई अहमद के निर्देशन में बनी यह सीरीज लोगों को काफी पसंद आई थी। एक सीरीज की कहानी एक मर्डर के इर्द-गिर्द घूमते हुए नजर आती है। इस सीरीज को फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आसानी से देख सकते हैं।
लॉक्ड
साल 2020 में आई यह सीरीज देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी, क्योंकि इसकी कहानी एक ऐसे शख्स पर है, जो पेशे से तो डॉक्टर है, लेकिन लोगों का मर्डर करता है। वैसे तो यह साइको-थ्रिलर सीरीज ऑरिजिनली तेलुगू भाषा में है, लेकिन फैंस इसका हिंदी डब वर्जन भी आसानी से ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।
सुजल
सस्पेंस और थ्रिलर पर बनी यह सीरीज यकीनन आपका दिमाग हिला के रख देगी। तमिल में बनी इस सीरीज का हिंदी वर्जन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। इसकी कहानी में आपको देखने को मिलेगा कि कैसे एक सीमेंट फैक्ट्री में आग लग जाती है और वहीं शहर से एक लड़की भी गायब हो जाती है, जिसका खून हो जाता है। फिर जो इसमें ट्विस्ट आता है, उसे देख आप चौंक जाएंगे।
धूता
प्राची देसाई और नागा चैतन्य स्टारर यह सीरीज आपको सोचने पर मजबूर कर देगी। इसमें देखने को मिला कि कैसे एक शख्स को भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में पता चल जाता है, लेकिन फिर इसमें जो ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं वह आपका दिमाग हिला देंगे। इस सीरीज को फैंस प्राइम वीडियो पर आसानी से देख सकते हैं।
