South Superstar Vijay Death Rumors #RIPactorVIJAY: अक्सर सोशल मीडिया पर पॉजिटिव या निगेटिव खबरें वायरल हो जाती हैं। कई बार तो एक्टर्स के मौत की अफवाह भी सोशल मीडिया पर उड़ जाती है। इस बार साउथ सुपरस्टार विजय की सोशल मीडिया पर मौत की अफवाह उड़ी है। चहेते एक्टर के निधन की झूठी खबर उड़ने से फैन्स सदमे में हैं। दरअसल ट्विटर पर #RIPactorVIJAY ट्रेंड कर रहा है। विजय के फैन्स एक्टर के खिलाफ फैल रही झूठी अफवाहों से नाराज हैं।

विजय दक्षिण भारतीय फिल्मों का एक बड़ा नाम है। विजय की फिल्में बैक टू बैक बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई हैं। बीते कुछ सालों से बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाले विजय की अपकमिंग फिल्म बिजिल है। इस फिल्म को लेकर भी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। इन सब के बीच एक्टर के हैटर्स उनके मौत की अफवाह उड़ा रहे हैं। इस बात से भड़के एक्टर के फैन्स सोशल मीडिया पर हेटर्स से भिड़ गए हैं।

एक फैन ने लिखा- कोई मुझे बताएगा कि #RIPactorVIJAY क्यों ट्रेंड कराया जा रहा है? वहीं एक अन्य फैन ने लिखा- #RIPactorVIJAY देखकर मैं बहुत परेशान हूं, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ये कौन कर रहा है? आपको बता दें कि विजय एकदम स्वस्थ और फिट हैं। अबतक करीब 50 हजार से ज्यादा लोग #RIPactorVIJAY के तहत ट्वीट कर चुके हैं। बता दें कि विजय अपनी अपकमिंग फिल्म बिजिल में फुटबॉल कोच का रोल अदा कर रहे हैं। इस फिल्म में म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है।