कॉफी विद करण का सीज़न 6 लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस शो पर दीपिका पादुकोण-आलिया भट्ट, रणवीर-अक्षय कुमार, विक्की कौशल-आयुष्मान खुराना जैसी कई दिलचस्प जोड़ियां नज़र आ चुकी हैं। इस शो में बॉलीवुड के लोकप्रिय रैपर और सिंगर बादशाह और दिलजीत ने भी पहली बार कॉफी विद करण के शो पर एंट्री की थी। इसी कड़ी में साउथ के तीन सुपरस्टार्स का नाम भी जुड़ चुका है। बाहुबली के साथ ही भारत और दुनिया भर में सफलता का डंका बजाने वाले डायरेक्टर एस एस राजामौली, एक्टर प्रभास और राना दग्गुबाती कॉफी विद करण पर पहली बार नज़र आए। इस शो पर राना ने अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की।
राणा दग्गुबाती और त्रिशा काफी वक्त तक रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा में रहे हालांकि राणा और त्रिशा दोनों ने ही अपने रिश्ते को कभी खुले तौर पर स्वीकार नहीं किया लेकिन हाल ही में करण जौहर होस्टेड चैट शो कॉफी विद करण पर राणा दग्गुबाती ने अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की।करण जौहर ने जब राणा ने पूछा कि आपका रिलेशनशिप स्टेटस क्या है तो बाहुबली एक्टर ने अपने सिंगल होने की बात कही। करण ने इसके बाद उनके रिलेशनशिप को लेकर सवाल पूछे। शुरू में तो राणा ने त्रिशा को अपना अच्छा दोस्त बताया लेकिन बाद में उन्होंने रिश्ते को खत्म करने की वजह का खुलासा किया। राणा ने कहा, ‘वो तकरीबन एक दशक तक मेरी दोस्त रही हैं। हम दोस्त रहे हैं और एक दूसरे को डेट भी किया है लेकिन हमारे बीच बात नहीं बन पा रही थी।’
गौरतलब है कि करण ने इस एपिसोड में करण जौहर ने प्रभास से भी उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में सवाल किए थे। करण जौहर फिल्म बाहुबली के साथ करीबी तौर पर जुड़े रहे हैं। एस एस राजामौली की इस फिल्म ने विश्व भर में 2000 करोड़ से अधिक की कमाई की थी और भारतीय फिल्मों के लिए सफलता का नया पैमाना स्थापित किया था। इस फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान ये अफवाह जोरों पर थी कि फिल्म के लीड एक्टर प्रभास और एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं हालांकि दोनों ने इस बात को लेकर कभी बयान नहीं दिया है।
