Chinmayi Sripaada News: साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर चिन्मयी श्रीपदा (Chinmayi Sripaada) ने हाल ही में एक ट्विटर पर चौंकाने वाला बयान दिया है। दरअसल चिन्मयी से एक फैन ने परफॉर्मेंस के दौरान साड़ी पहनने की बात कही तो सिंगर ने भी करारा जवाब दिया। चिन्मयी का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फैन ने चिन्मयी को टैग करते हुए लिखा- ”आप अच्छा गाना गाती हैं। साहसी, सुंदर और आत्म-विश्वास से भरी हुई एक रोल मॉडल हैं। लेकिन आप अपने किरदार को तभी अच्छे प्रदर्शित कर पाएंगी जब साड़ी पहनेगीं या फिर कोई भारतीय परिधान।” इसके बाद चिन्मयी ने भी फैन को टैग करते हुए जवाब में लिखा- ”जब मैं साड़ी पहनती हूं तो कई मर्द मेरी कमर और सीने की तस्वीरों को साइड से लेकर पॉर्न वेबसाइट में अपलोड करते हैं। फिर मुझे ऐसे मैसेज आते हैं कि वे किस तरह उन तस्वीरों को देखकर मास्टरबेट करते हैं। चिन्मयी ने कहा कि यदि वह जीन्स भी पहनती हैं तो वह भारतीय ही हैं।”
चिन्मयी श्रीपदा को अपने बोल्ड ट्विट्स के लिए जाना जाता है। हाल ही में सिंगर ने #Metoo का कैंपेन का साथ समर्थन किया था। जिसके बाद उन्हें डबिंग आर्टिस्ट्स यूनियन से बाहर निकाल दिया गया था। साथ ही चिन्मयी को माफीनामा और 1.5 लाख मेंबरशिप फीस देने के लिए भी कहा गया था।
बता दें कि चिन्मयी श्रीपदा ने तमिल गीतकार वैरामुथु पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। चिन्मयी श्रीपदा के अनुसार वैरामुथु ने उनके साथ तब शोषण किया था जब वह अपनी मां के साथ स्विट्जरलैंड में थीं। चिन्मयी ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में ‘तितली’ गाना गाया था। साल 2014 में चिन्मयी ने दक्षिण भारतीय एक्टर राहुल रवींद्रम से शादी रचा ली थी। दोनों ने करीब एक-दूसरे को एक साल तक डेट किया था।