पिछले कुछ महीनों में हॉलीवुड में मी2 मूवमेंट के तहत कई एक्ट्रेसेस ने यौन शौषण की घटनाओं को दुनिया के सामने साझा किया है। इस मूवमेंट के बाद से हॉलीवुड के कई प्रभावशाली लोगों के कारनामों की परतें खुली हैं। भारत में भी ये मूवमेंट अपनी पकड़ बना रहा है हालांकि बॉलीवुड से अभी ऐसे खुलासों का आना बाकी है लेकिन साउथ की एक्ट्रेसेस इस मामले में हिम्मत दिखा रही हैं। हाल ही में साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने कास्टिंग काउच के आरोप लगाए थे, श्री रेड्डी के बाद एक और साउथ इंडियन एक्ट्रेस आमानी ने कास्टिंग काउच के आरोप लगाए हैं। आमानी कई तमिल और तेलुगू फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने अपने करियर के शुरूआती दिनों में कास्टिंग काउच जैसी चीज़ों को फेस किया है। मुझे कुछ नए प्रोडक्शन कंपनियों के फोन आते थे। वे लोग मुझे अकेले अपने गेस्ट हाउस पर बुलाने की मांग करते थे। मैं अक्सर अपनी मां के साथ ही किसी ऑडिशन के लिए जाती थी, ऐसे में लोग जब मुझे अकेले बुलाते थे तो मुझे बड़ा अटपटा लगता था लेकिन बाद में मुझे एहसास हो गया कि इन फोन कॉल्स की मंशा क्या है।  उन्होंने कहा कि जब भी ऐसे कॉल्स आते थे तो उन्हें अंदाज़ा हो जाता था कि ये कॉल्स किसलिए किए जा रहे हैं। आमानी ने कहा कि तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी इस तरह की चीज़ें होती हैं लेकिन मैंने कभी किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस या बड़े फिल्ममेकर्स की तरफ से ऐसा कोई ऑफर नहीं मिला। केवल नए प्रोडक्शन हाउज़ेस ने उनके साथ कास्टिंग काउच जैसी हरकतें करने की कोशिश की थी।

गौरतलब है कि आमानी ने जंबा लाकीड़ी पंबा में नरेश के अपोज़िट काम किया था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म को सत्यानारायण ने डायरेक्ट किया था। उन्हें तेलुगू फिल्म शुभा लगनाम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था और शुभ संकल्पम और मि. पेल्लम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नंदी अवार्ड भी मिला था।

https://www.jansatta.com/entertainment/