Yash New Look For Toxic: कन्नड़ एक्टर यश (yash) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच फिल्म में उनके ट्रांसफॉर्मेशन की चर्चा खूब होने लगी है। सोशल मीडिया पर एक्टर का नया लुक वायरल हो रहा है, जिसे ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ का ही बताया जा रहा है। उनका ये लुक शानदार है। साउथ के इस एक्टर के लुक को हेयर स्टाइलिस्ट एलेक्स विजयकांत ने शेयर किया है।
‘केजीएफ’ की हिट के बाद कन्नड़ सुपरस्टार यश की फैन फॉलोइंग ना केवल इंडिया में बल्कि विदेशों तक में हो गई है। ‘केजीएफ 2’ के बाद एक्टर की एक भी फिल्म नहीं आई और फैंस को उनकी अपकमिंग का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच ‘टॉक्सिक’ की जमकर चर्चा हो रही है। फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। कभी एक्ट्रेस की कास्टिंग को लेकर तो कभी किसी और वजह से। अब यश अपने लुक की वजह से हेडलाइन्स में हैं, जिसे इसी फिल्म ‘टॉक्सिक’ का ही बताया जा रहा है।
हेयर स्टाइलिस्ट ने शेयर किया लुक
यश का नया लुक हेयर स्टाइलिस्ट एलेक्स विजयकांत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। वो पिछले कई सालों से यश के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने पोस्ट को शेयर करने के साथ ही खुलासा किया है कि खास तौर से टॉक्सिक में उनके किरदार के लिए नया स्टाइल तैयार हो गया है। अब सोशल मीडिया पर सामने आई फोटो में एक्टर को बड़ी दाढ़ी और छोटे बालों में देखा जा सकता है। इसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है, जो कि ‘केजीएफ’ से एकदम अलग है।
‘टॉक्सिक’ में होंगी ये चार हीरोइन!
रिपोर्ट्स की मानें तो यश की ‘टॉक्सिक’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसमें एक्टर के साथ चार हीरोइनें होने का दावा किया जा रहा है। अगर बात की जाए उन चार एक्ट्रेस की तो नयनतारा, कियारा आडवाणी और तारा सुतारिया के साथ हुमा कुरैशी भी इस फिल्म का हिस्सा है। अब अगर इनके किरदार की बात करें तो फिल्म में नयनतारा, यश की बहन के रोल में होंगी। वहीं, कियारा उनका लव इंटरेस्ट बताई जा रही हैं। इसके साथ ही तारा सुतारिया को भी उनकी प्रेमिका के किरदार में होने की संभावना जताई जा रही है। हुमा कुरैशी को लेकर कहा जा रहा है कि नेगेटिव भूमिका में नजर आ सकती हैं।
बहरहाल, फिल्म की शूटिंग के लेकर बताया जा रहा है कि मेकर्स ने 200 दिन का शेड्यूल तय किया है। इसमें 150 दिन शूटिंग इंडिया में की जाएगी और फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग लंदन में होगी। इसे गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रही हैं। फिल्म को 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने का प्लान है।